False

रोनाल्डो के  पुराने वीडियो को अनंत अम्बानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के नाम से वायरल।

रोनाल्‍डो का वीडियो अक्‍टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है। इस वीडियो का अनंत अंबानी से कोई लेना – देना नहीं है।

हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री- वेडिंग सेरेमनी हुई। जिसकी कई तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसी क्रम में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ किसी फंक्शन में जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि अब रोनाल्डो और उनकी पत्नी भी अनंत अंबानी की शादी में पहुंचें। वीडियो फेसबुक रील है, जिसमें यह कंटेंट लिखा गया है…

फाइनली रोनाल्डो और उनकी वाइफ भी अनंत अंबानी की शादी में पहुंचें।

फेसबुक पोस्ट ।  आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि …

सबसे पहले हमने वीडियो से तस्वीर ले कर उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें टीएनटी स्‍पोर्ट्स (आर्काइव ) बॉक्सिंग नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो का वर्जन मिला। जिसे 29 अक्‍टूबर 2023 को अपलोड किया गया था। जबकि डिटेल के अनुसार  क्रिस्टियानो रोनाल्डो #FuryNgannou के बीच हैवीवेट मुकाबले के लिए पहुंचे थें।

आगे जा कर यही वीडियो हमें इंस्‍टाग्राम पर cristiano.ronaldo7_ (आर्काइव ) अकाउंट द्वारा 29 अक्‍टूबर 2023 में अपलोडेड मिला। जिसके साथ यह लिखा है क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जीना फ्यूरी बनाम नगन्नौ लड़ाई के लिए पहुंचें। 

इसी जानकरी के साथ हमें हिंदुस्तान टाइम्स (आर्काइव) की रिपोर्ट मिली। जिसमें वायरल वीडियो से मिलता हुआ एक फोटो शेयर किया गया है।

अनंत और राधिका की शादी इस साल 12 जुलाई को होने जा रही है। शादी मुंबई में होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी काफी ग्रैंड तरीके से करने वाले हैं। इससे पहले दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन में हो चुकी है। जिसमें देश- दुनिया के कोने -कोने से कई लोगों ने शिरकत की। मगर इसमें रोनाल्डो और उनकी पत्नी के समारोह में पहुंचने का फेक दावा फैलाया गया है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, रोनाल्डो का वायरल वीडियो अनंत अंबानी की शादी में पहुंचने के नाम पर असंबंधित है। वीडियो 2023 का है जब वो अपनी पत्नी के साथ एक बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचे थें। 

Title:रोनाल्डो के पुराने वीडियो को अनंत अम्बानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के नाम से वायरल।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

19 hours ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

3 days ago