False

रेनॉल्ड्स पेन भारत में अपने उत्पाद बंद नहीं कर रहा है।

रेनोल्ड्स ने वायरल दावे को फर्जी बताया है और वे रेनोल्ड्स 045 फाइन कार्बर पेन की बिक्री बंद नहीं कर रहे है।

रेनॉल्ड्स 045 फाइन कार्बर  पेन का प्रतिष्ठित सफेद बॉडी और नीली टोपी ने बाजार में दशकों के बाद भी काफी लोकप्रियता हासिल की है। ख़ास तौर से 90 नब्बे के दशक में इस पेन की ऐसी दिवानगी की थी की हर हाथ ने इसी पेन को थाम रखा था।  इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि स्टेशनरी ब्रांड रेनॉल्ड्स पेन ने अपने सबसे प्रसिद्ध उत्पादों में से एक, 045 फाइन कार्बर पेन की विनिर्माण और बिक्री को बंद कर दिया है।

वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “रेनॉल्ड्स 045 फाइन कार्बर अब बाजार में उपलब्ध नहीं होगा, एक युग का अंत।”

फेसबुक पोस्ट 

ये दावा ट्विटर पर भी काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही दावे से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट या घोषणा ढूँढने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमें ऐसी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करे की रेनोल्ड्स ने मार्किट में अपने 045 फाइन कार्बर पेन की बिक्री बंद कर दी है।

आगे बढ़ते हुए हमें रेनोल्ड्स के वेबसाइट, फेसबुक और इन्स्टाग्राम पेज पर उनके द्वारा दिया गया एक स्पष्टीकरण मिला जिसमें लिखा गया है कि “हालिया गलत सूचना के आलोक में, हम स्पष्ट करना चाहते हैं: प्रसारित की जा रही जानकारी झूठी है। हम अपने साझेदारों, हितधारकों और ग्राहकों को वास्तविक और सटीक अपडेट के लिए हमारी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों को देखने की दृढ़ता से सलाह देते हैं।” इस नोटिस को रेनोल्ड्स इंडिया मैनेजमेंट ने 24 अगस्त 2023 जारी किया है। 

इस संदेश में उल्लेख किया गया है कि रेनॉल्ड्स पेन के बारे में “हालिया गलत सूचना” “भ्रामक और गलत” है, जिससे लोगों को सटीक जानकारी के लिए उनके आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट देखने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

आगे हमने रेनोल्ड्स के रिप्रेजेन्टेटिव से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि वायरल मैसेज असत्य है और कंपनी विकास के चरण में है और “भारत में अपनी उत्पाद श्रृंखला में विविधता ला रही है।

ये पेन रेनोल्ड्स के वेबसाइट और अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर ये पेन मार्किट में बंद हो जाता तो ऑनलाइन बिक्री के लिए भी उपलब्ध नहीं होता।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल पोस्ट के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। रेनॉल्ड्स पेन भारतीय बाजार नहीं छोड़ रहा है और रेनोल्ड्स ने वायरल दावे को फर्जी बताया है।

Title:रेनॉल्ड्स पेन भारत में अपने उत्पाद बंद नहीं कर रहा है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

13 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

14 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago