Political

भगवान गणेश की पूजा करने के दौरान पुजारी को दिल का दौरा पड़ने का वीडियो स्क्रिप्टेड है….

भगवान गणेश की पूजा करते समय एक पुजारी को दिल का दौरा पड़ने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गणेश की मूर्ति से एक धार्मिक झंडा गिरकर पुजारी पर गिरता है, जिससे वह चमत्कारिक रूप से दिल के दौरे से बच जाता है। वीडियो को असली समझ कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यदि यह वीडियो देखने के बाद भी कोई भगवान में यकीन नही करता है तो फिर उसके लिए कुछ लिखना ही अपनी लेखनी को कलंकित करने के समान होगा।

https://archive.org/details/screencast-www_facebook_com-2024_09_29-23_08_07

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक फ़ेसबुक पोस्ट पर मिला। इस पोस्ट में एक टैग है जिसमें लिखा है ‘संजना गलरानी के और भी ओरिजिनल वीडियो देखें।’

आगे पोस्ट में दिख रहे लिंक पर क्लिक करने पर वायरल वीडिय़ो हमें संजना गलरानी नाम के फेसबुक अकाउमट पर मिला। यहां पर वीडियो को 19 सितंबर को अपलोड किया गया है।

पोस्ट में लिखा है- देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी भी हैं। ये लघु फ़िल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं! इस वीडियो में किरदार मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्य के लिए हैं।

इसका मतलब यह है कि वायरल वीडियो में वास्तविक सीसीटीवी फुटेज नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो दिखाया गया है।

https://www.facebook.com/sanjjanaagalrani/videos/1879393045885669

वीडियो के अंत में भी यही डिस्क्लेमर दिखाई देता है। 

संजना के अबाउट सेक्शन को देखने पर पताचलता है कि वो एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं जो नियमित रूप से अपने फेसबुक पेज पर इस तरह के स्क्रिप्टेड ड्रामा अपलोड करती हैं।

निष्कर्ष- इस सारी जानकारी से यह स्पष्ट है कि, भगवान गणेश की पूजा करते समय एक पुजारी को दिल का दौरा पड़ने का वीडियो स्क्रीपटेड है। वीडियो का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

7 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

7 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago