लोकसभा चुनाव के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें वो कह रही है कि इस बार कांग्रेस जीतेगी। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस जीतेगी ।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने कहा – रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ABP न्यूज़ (आर्काइव) के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो 12 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया है।
चैनल पर वायरल वीडियो 42 सेकंड से देखा जा सकता है।
प्रकाशित खबर के अनुसार 2012 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन ने वडोदरा में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। और गुजरात के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का अनुरोध किया था। वायरल वीडियो उसी समय का है।
इससे ये स्पष्ट है कि रवीना टंडन का कांग्रेस के सपोर्ट में दिया गया बयान अभी का नहीं बल्कि 12 साल पुराना है। जांच में आगे हमें DeshGujaratHD नाम के यूट्यूब चैनल पर भी रवीना टंडन का यह वीडियो मिला जिसमें उन्हें कांग्रेस के समर्थन में रोड शो करते हुए देखा जा सकता है।
रवीना टंडन ने 2024 लोकसभा चुनावों में किया कांग्रेस का समर्थन-
क्या रवीना टंडन ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में कोई हालिया सार्वजनिक बयान दिया है, ये जानने के लिए हमने गूगल सर्च किया, साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले। हालाँकि, हमें एसी कोई पोस्ट नहीं मिली जो रवीना टंडन के कांग्रेस पार्टी को हालिया लोकसभा चुनाव में दिए समर्थन की हो।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अभिनेत्री रवीना टंडन का ये वायरल वीडियो दिसंबर 2012 का है। इसका वर्तमान में जारी लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना देना नहीं है।
Title:रवीना टंडन का 2012 का वीडियो हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ कर वायरल…
Written By: Saritadevi SamalResult: Missing Context
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…