Missing Context

राहुल गाँधी द्वारा पंप से पैसे निकलने वाले वक्तव्य को आधा काटकर बिना संदर्भ के फैलाया जा रहा है|

मूल वीडियो में राहुल गांधी ने एक ट्यूबवेल पंप का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे दो या तीन उद्योगपति लोगों का पैसा लूटते हैं। इस क्लिप्ड और एडिटेड वीडियो को राहुल गाँधी का मज़ाक उड़ाते हुए फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कई बार एडिटेड और क्लिप्ड वीडियो शेयर किया जाता रहा है। कई बार इन वीडियो के माध्यम से राहुल गाँधी पर तंज कसा गया है, कई बार उन्हें हसीं का पात्र बनाया गया है, और कई बार एडिटेड वीडियो के माध्यम से फर्जी वक्तव्यों के साथ जोड़ा गया है। अभी भारत में पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के परिणाम  के बाद राहुल गाँधी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो में राहुल गाँधी को कहते हुए सुना जा सकता है कि “भाइयों और बहनों पैसे की कोई कमी नहीं है इस देश में। यहां पर हमारे किसान भाई बैठे हैं। आपने वो पंप देखा है न, जो ट्यूबवेल वाला पंप होता है। उसको ऑन करते हो तो पानी निकलता है न, वैसा ही पंप लगा रखा है। हंसो मत। आपकी जेबों में से पैसा निकाल रहा है वो पंप। उधर बटन दबता है। दिल्ली में, मुंबई में बटन दबता है पंप चालू होता है। किसानों की जेब में से पैसा निकलता है। मजदूरों की जेब में से पैसा निकलता है।”

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “आलू से सोना- के बाद पेश है….पंप से पैसा, अब तो पंप से पैसा निकलने लगा है- राहुल गाँधी।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है|

ट्विटर पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा जिसके परिणाम से हमें राहुल गाँधी का ये वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। ये भाषण राहुल गाँधी ने 10 नवंबर 2022 को नांदेड़ में दिया था। इस वीडियो को सुनने पर हमें पता चला कि राहुल गाँधी के भाषण के छोटे हिस्सों को जोड़कर वायरल वीडियो को बनाया गया है।

मूल वीडियो में राहुल गाँधी कहते है कि “आज क्यों नहीं है कंप्यूटर स्कूल में क्योंकि हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन, दो तीन उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है, इसीलिए कंप्यूटर नहीं है स्कूल में। और वोही बात किसान के साथ MSP नहीं मिलता, क्यों नहीं मिलती? कर्जा माफ़ नहीं होता, क्यों नहीं होता? मजदूर भी वोही कहता है, MNREGA का पैसा नहीं मिलता क्यों नहीं मिलता? भाइयों और बहनों पैसों की कोई कमी नहीं है इस देश में, पैसे की कोई कमी नहीं है। यहाँ पे हमारे किसान भाई बैठे है ना अपने पंप देखा है ना, जो ट्यूबवेल वाला पंप होता है, उसको ऑन करते हो ना, वैसा ही पंप लगा रखा है। हंसना मत, आपके जेबों में से पैसा निकल रहा है वो पंप। उधर बटन दबता है और दिल्ली, में मुंबई में बटन दबता है और पंप चालू होता है, किसानों के जेब में से पैसा निकलता है, मजदूरों के जेब में से पैसा निकलता है, नोटबंदी की GST लागू की, आप किसी भी व्यापारी से पूछ लो।”

असल में राहुल गांधी ने भाजपा पर दो-तीन उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और देश की पूरी संपत्ति लूटने का आरोप लगाते हुए ये टिप्पणियां की थीं।

आप मूल वीडियो में राहुल गाँधी द्वारा दिए गए भाषण और वायरल अधूरे वीडियो के बीच की तुलना देख सकते है|

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को आधा काटकर गलत संदर्भ के साथ फैलाते हुए पाया है| वायरल वीडियो को क्लिप और एडिट कर राहुल गाँधी का मज़ाक उड़ाते हुए फैलाया जा रहा है। मूल वीडियो में राहुल गांधी ने एक ट्यूबवेल पंप का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे दो या तीन उद्योगपति लोगों का पैसा लूटते हैं। 

Title:राहुल गाँधी द्वारा पंप से पैसे निकलने वाले वक्तव्य को आधा काटकर बिना संदर्भ के फैलाया जा रहा है|

Written By: Drabanti Ghosh

Result: Missing Context

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago