Misleading

राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नहीं बताया ड्रामा,  अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से  शेयर किया जा रहा है। वीडियो में राहुल कहते नज़र आ रहे हैं, “जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है। आप सोचिये, रथ निकलता है, जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है. लाखों लोग, लाखों लोग उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं। और फिर एक ड्रामा होता है।

लोग वीडियो को शेयर कर  राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की यात्रा को ‘ड्रामा’ बताया है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ओडिशा की धरती पर खड़े होकर हरम की पैदावार #राहुल_गांधी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को बताया “नाटक” ! कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए महाप्रभु का अपमान किया है, कांग्रेस ने ओडिशा के अनगिनत भक्तों और हिन्दू लोगों की भावनाओं को आहत किया है।आखिर वो कौन हिन्दू हैँ जो इस सुकर के पिल्ले की पार्टी #कांग्रेस को वोट देते हैँ।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में  हमें 11 जुलाई को इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक लाइव स्ट्रीम वीडियो मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम ‘संविधान बचाओ समावेश’ का है।

 वीडियो में 25 मिनट  पर राहुल गांधी उद्योगपति अडानी पर निशाना साधते हुए नज़र आते हैं. वह कहते हैं, “..हम जहां भी देखते हैं, चाहे ओडिशा हो, छत्तीसगढ़ हो, जहां भी हम देखते हैं, एक नाम ही दिखाई देता है- अडानी, अडानी, अडानी। मतलब अडानी ओडिशा की सरकार चलाते हैं, अडानी नरेंद्र मोदी को चलाता है।

राहुल गांधी कहते हैं, “जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है. आप सोचिये, रथ निकलता है, जगन्नाथ यात्रा का रथ निकलता है। लाखों लोग, लाखों लोग उसको देखते हैं, उसके पीछे चलते हैं।और फिर एक ड्रामा होता है। रथ को अडानी जी और उनके परिवार के लिए रोका जाता है। इससे आपको ओडिशा की सरकार के बारे में सबकुछ समझ आ जाएगा। यह ओडिशा की सरकार नहीं है, यह आपकी सरकार नहीं है, यह अडानी जैसे 5-6 अरबपतियों की सरकार है…”

साफ़ है कि राहुल गांधी वीडियो में आरोप लगाते हुए अडानी और उनके परिवार के लिए जगन्नाथ यात्रा रथ रोके जाने को ड्रामा बता रहे थे। लेकिन वायरल वीडियो में भ्रम पैदा करने के लिए अडानी वाले हिस्से को काट दिया गया।हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया है। निम्न में देखें।

 कांग्रेस ने भी वायरल वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।

बता दें कि कांग्रेस ने ओडिशा की बीजेपी सरकार पर जून में उत्सव के दौरान अडानी के लिए जगन्नाथ यात्रा का रथ रोकने का आरोप लगाया था। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने रथ यात्रा में कुप्रबंधन को लेकर सरकार पर निशाना साधा था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , राहुल गांधी के एक अधूरे वीडियो को शेयर करते हुए  भ्रम फैलाया जा रहा है।अपने बयान में  राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथ यात्रा को ‘ड्रामा’ नहीं कहा था, बल्कि उद्योगपति अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोकने की कथित घटना को ‘ड्रामा’ कहा था।

Title:राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नहीं बताया ड्रामा, अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

अफगानिस्तान की तालिबान विरोधी ग्रुप ने पहलगाम हमले का बदला लेने की बात नहीं की, एडिटेड वीडियो वायरल….

अफगानिस्तान की तालिबान विरोधी ग्रुप के नाम से वायरल किया जा रहा यह वीडियो साल…

1 day ago

उद्धव ठाकरे ने किस औरंगज़ेब को अपना भाई बताया? पढ़ें सच्चाई

शिवसेना ठाकरे गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें…

2 days ago

महाराष्ट्र भाषा विवाद से जोड़कर वायरल किया जा रहा वीडियो 2022 का है, दावा फर्जी….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को धक्का…

2 days ago

पुलिस लाठीचार्ज का पुराना वीडियो महागठबंधन के बिहार बंद से जोड़कर वायरल…

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट रिविजन…

3 days ago

अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय दूतावास पर हमले का दावा फेक है, पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

इन तस्वीरों का अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हाल में हुए आतंकी हमले से नहीं…

3 days ago

6 साल की बच्ची का  67 साल के आदमी से शादी करने का दावा फर्जी,  तस्वीर एडिटेड है..

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति एक युवती …

3 days ago