Political

सूरत में पीएम मोदी के रोड शो में नहीं लगाये गये ‘केजरीवाल’ के नारें; वायरल वीडियो एडिटेड है।

वायरल वीडियो को एडिट कर प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में ‘केजरीवाल’ का समर्थन करने वाला नारा जोड़ा गया है। मूल वीडियो में ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगाये गये थे।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में नेताओं की रैलियों और भाषणों के दौर चरम पर है। सोशल मीडिया पर इनसे संबंधित कई फर्जी दावे फैलाये जा रहे है। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के वीडियो को काफी तेजी से फ़ैल रहा है। 

इस वीडियो के माध्यम से यूजर्स का दावा है कि सूरत में पीएम के रोड शो में ‘केजरीवाल’ के समर्थन में नारें लगाये गये थे। इस वीडियो में रोड शो में मौजूद समर्थकों को दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘अरविन्द केजरीवाल’ के समर्थन में नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। 

आम आदमी पार्टी देहरादून नामक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लगे केजरीवाल-केजरीवाल के नारे ओ भाई साहब… यह है #गुजरात के सूरत में मोदी के रोड शो का सबसे शानदार वीडियो।”

आर्काइव लिंक 

आप के नेता निखिल सवानी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया था। उनके पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये गुजरात के इतिहास में पहली बार हो रहा है। मोदी जी के रोड शो में केजरीवाल केजरीवाल के नारे लग रहे है। परिवर्तन आवे छे।”

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें कई ट्विटर और फेसबुक पोस्ट मिले जहाँ इस वीडियो को देखा जा सकता है। 

इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के सूरत के रोडशो को देखा जा सकता है। इन ध्यान से सुनने पर हमें वीडियो में ‘केजरीवाल-केजरीवाल’ की जगह ‘मोदी-मोदी’ के नारे सुनाई दिये। इसके साथ में लिखा है कि पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में रोड शो निकाला। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर 2022 को लाइव स्ट्रीम किया गया था। इस वीडियो में हम सूरत में पुरे रोड शो को देख सकते है। 5 मिनट 40 सेकंड के टाइमस्टैम्प पर हम वायरल वीडियो से मिलती जुलती सीन देख सकते है हालांकि ये दृश्य एक अलग एंगल से देखा जा सकता है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में हम ‘मोदी-मोदी’ के ही नारें सुन सकते है। इस पुरे लाइव स्ट्रीम में कही भी ‘केजरीवाल’ ने नारे नहीं है।

इंडिया टुडे ने भी इस रोडशो को लाइव ब्रॉडकास्ट किया था जिसमे अलग अलग जगहों में हम ‘मोदी-मोदी’ के नारें सुन सकते है।

नीचे आप वायरल वीडियो और ओरिजिनल वीडियो के बीच का तुलनात्मक वीडियो मिला। इस तुलना को देखकर आप स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो में ‘केजरीवाल’ के नारें एडिट कर जोड़ा गया था। 

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है। वायरल वीडियो को एडिट कर प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में ‘केजरीवाल’ का समर्थन करने वाला नारा जोड़ा गया है। मूल वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के सूरत की रोडशो की है जहाँ ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगाये गये थे। वायरल वीडियो के ऑडियो को एडिट कर जोड़ा गया था।

Title:सूरत में पीएम मोदी के रोड शो में नहीं लगाये गये ‘केजरीवाल’ के नारें; वायरल वीडियो एडिटेड है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

9 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

9 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago