इंटरनेट पर अकसर राजनेताओं के क्लिप किये हुए वीडियो को गलत दावों के साथ वायरल किया जाता रहा है। फैक्टक्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो का अनुसंधान पूर्व में भी किया है। वर्तमान में कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जहाँ वे अपने भाई राहुल गांधी की चुनावी रणनीति का खुलासा कर रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“जो चार्टड प्लेन से घूमते है और चुनाव में आपके सामने साइकिल चलाते है, उनसे सावधान! बहन जी ने बताई अपने भाई की कहानी।“
इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा दावा गलत व भ्रामक है। इंटरनेट पर साझा किये गये प्रियंका गांधी के वीडियो में पूरा कथन नहीं दिखाया गया है, वीडियो को क्लिप कर वायरल किया जा रहा है।
जाँच की शुरुवात हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर के की तो हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मूल वीडियो मिला जिसमें प्रियंका गांधी ने बिलकुल वैसी वेशभूषा पहनी है जैसी वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही है।
इसके बाद हमने इस वीडियो में उनके द्वारा दिया गया भाषण सुना, हमने पाया कि प्रियंका गांधी के वायरल हो रहे वीडियो में वे जो कह रही है वह राहुल गांधी के संदर्भ में नहीं है।
वे मूल भाषण में कहती हैं कि,
“जो नेता पिछले चुनाव में आए और उन्होंने पच्चीस लाख रोज़गार देने का वादा किया लेकिन आज पाँच साल बाद वे अस्सी हज़ार रोजगार भी नहीं दे पा रहे हैं, उनको आप पहचानिये। जो प्रदेश भर में चार्टर प्लेन से घूमते है हर समय, वो चुनाव से समय आपके सामने साइकिल चलाते है, तो आप उनको पहचानिये। आप पहचानिये कि आपकी भलाई किसमें है।“
आप वायरल हो रहे वीडियो का पूरा कथन 2.03- 2.40 मिनट तक देख सकते है। आपको बता दें कि यह वीडियो 1 मार्च 2021 को प्रसारित किया गया था व वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“श्रीमती प्रियंका गांधी ने लखीमपुर में लॉन्च किया बेरोजगार युवाओं के लिए किया विरोध प्रदर्शन।“
इसके पश्चात उपरोक्त दी गयी जानकारी को लेकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया व इस संदर्भ में अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश की। हमें हिंदुस्तान टाइम्स समाचार लेख मिला जिसके मुताबिक असम के लखीमपुर में बेरोजगार युवाओं के विरोध प्रदर्शन की शुरुवात के दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी की एक सभा आयोजित की थी व ये वीडियो प्रियंका गांधी द्वारा उस सभा में बेरोजगार युवाओं को संबोधित करने का है। यह समाचार लेख 1 मार्च 2021 को प्रकाशित किया गया था।
नीचे आप वायरल हो रहे क्लिपड वीडियो व मूल वीडियो का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते हैं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त वीडियो में प्रियंका गांधी के मूल वीडियो में से एक भाग को क्लिप कर उसे सन्दर्भ के बाहर फैलाया जा रहा है।
Title:कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी के मूल वीडियो को क्लिप कर सन्दर्भ के बाहर फैलाया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…
पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…
स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…
वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…