Political

क्या लॉरेंस बिश्नोई पर बयान देने के चलते करणी सेना के अध्यक्ष को लोगों ने पीट दिया?

सोशल मीडिया पर करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग उनको एक गाड़ी में बिठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।  इसी धक्का मुक्की में उनकी पगड़ी भी सिर से निकाल दी जाती है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ से ज्यादा का इनाम देने की घोषणा करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की लोगों ने पिटाई कर दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- विश्नोई इनकाउंटर पर एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रु. की घोषणा करने वाले…*

https://vimeo.com/manage/videos/1023529365

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से एक  ट्वीट मिला, जिसे 9 अप्रैल 2024 को किया गया था। 

इस ट्वीट में मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी मौजूद है। 

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबरें भी मिली। पत्रिका की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान राजकोट से सांसद पुरुषोतम रूपाला ने एक विवादित बयान दिया था।

 अपने बयान में रूपाला ने कहा था कि अंग्रेज़ भारत में थे तो उस समय के ‘महाराजाओं’ ने अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी।  लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया।

उनके इस बयान का क्षत्रिय समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया था और क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने अहमदाबाद स्थित भाजपा कार्यालय को घेरने की धमकी दी थी। हालांकि अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर ही गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने शेखावत को हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लेने के दौरान ही उनकी पगड़ी उतार दी गई थी, जिससे वे गुस्सा हो गए थे। 

हमें ये खबर हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर भी मिली।  

गौरतलब है कि बीते दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने कर दी। इस मर्डर केस में अब तक छह आरोपियों धर्मराज, शिव कुमार, गुरमेल, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर के नाम सामने आए हैं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो अप्रैल महीने का है, जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की में क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की पगड़ी उतर गई थी। 

Title:क्या लॉरेंस बिश्नोई पर बयान देने के चलते करणी सेना के अध्यक्ष को लोगों ने पीट दिया?

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago