क्या लॉरेंस बिश्नोई पर बयान देने के चलते करणी सेना के अध्यक्ष को लोगों ने पीट दिया? 

Misleading Political

सोशल मीडिया पर करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग उनको एक गाड़ी में बिठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।  इसी धक्का मुक्की में उनकी पगड़ी भी सिर से निकाल दी जाती है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ से ज्यादा का इनाम देने की घोषणा करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की लोगों ने पिटाई कर दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- विश्नोई इनकाउंटर पर एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रु. की घोषणा करने वाले…*

https://vimeo.com/manage/videos/1023529365

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से एक  ट्वीट मिला, जिसे 9 अप्रैल 2024 को किया गया था। 

इस ट्वीट में मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी मौजूद है। 

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबरें भी मिली। पत्रिका की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान राजकोट से सांसद पुरुषोतम रूपाला ने एक विवादित बयान दिया था।

 अपने बयान में रूपाला ने कहा था कि अंग्रेज़ भारत में थे तो उस समय के ‘महाराजाओं’ ने अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी।  लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया।

उनके इस बयान का क्षत्रिय समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया था और क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने अहमदाबाद स्थित भाजपा कार्यालय को घेरने की धमकी दी थी। हालांकि अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर ही गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने शेखावत को हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लेने के दौरान ही उनकी पगड़ी उतार दी गई थी, जिससे वे गुस्सा हो गए थे। 

हमें ये खबर हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर भी मिली।  

गौरतलब है कि बीते दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने कर दी। इस मर्डर केस में अब तक छह आरोपियों धर्मराज, शिव कुमार, गुरमेल, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर के नाम सामने आए हैं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो अप्रैल महीने का है, जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की में क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की पगड़ी उतर गई थी। 

Avatar

Title:क्या लॉरेंस बिश्नोई पर बयान देने के चलते करणी सेना के अध्यक्ष को लोगों ने पीट दिया?

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading