Political

रेप पर सवालों से बचने के लिए गेट कूद कर नहीं भागे अखिलेश, पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव एक गेट फांदते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कन्नौज में नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए सपा नेता नवाब सिंह यादव को लेकर मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने के डर से अखिलेश यादव भाग गए। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सपा प्रमुख भागो, कहां तक भागोगे!,अखिलेश यादव जी के करीबी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप लगा, आज DNA से पुष्टि भी हो चुकी है! लेकिन *सपा प्रमुख* मीडिया से डर कर गेट पर चढ़ गए और भाग निकले! पोस्ट जरुर शेयर करें!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल में वीडियो को 11 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया है। इससे ये तो साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2023 को जयप्रकाश नारायण जयंती वाले दिन अखिलेश यादव को लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में पुष्पांजलि अर्पित करने से रोका गया था, जिसके बाद वो गेट फांद कर अंदर घुस गए थे। अखिलेश यादव गेट फांदकर जयप्रकाश नारायाण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने चले गए थे। निम्न में पूरी खबर देखें।

हमें एएनआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस घटना वीडियो भी मिला। यहां पर भी य़े खबर 2023 अक्टूबर को अपलोड की गई थी।  इस ट्वीट में भी यही बताया गया है कि अखिलेश यादव जेपीएनआईसी का गेट बंद होने के चलते गेट पर चढ़कर अंदर घुसे थे। 

जांच में हमें ‘दी लल्लनटॉप’ की रिपोर्ट मिली। अक्टूबर 2023 में पब्लिश इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का हिस्सा साफ नज़र आ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर का है। जहां स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने वाले जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई जा रही थी। यहां अखिलेश यादव भी जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस फोर्स ने कथित तौर पर अखिलेश को अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया।

गेट पर ताला लगा दिया गया और टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी गई। हालांकि पुलिस-प्रशासन के ये सभी प्रयास विफल साबित हुए। अखिलेश यादव ने गेट फांदकर सेंटर के अंदर घुसे और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

खुद अखिलेश यादव (आर्काइव) ने अपनो एक्स अकाउंट पर 11 अक्टूबर 2023 को एक पोस्ट लिखकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई थी।

हमें एनडीटीवी की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली जिसमें गेट फांदने के बाद अखिलेश यादव जेपी नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए दिख रहे हैं।

प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट है कि अखिलेश यादव का गेट फांदने वाला वायरल वीडियो एक साल पुराना है और पूरी तरह से भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप-

बीते 11 अगस्त की देर रात को 15 साल की एक नाबालिग अपनी बुआ के साथ कन्नौज के सपा नेता नवाब सिंह यादव के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। इसी दौरान नवाब सिंह यादव ने लड़की के साथ दरिंदगी की और इसके बाद नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। नाबालिग ने ही FIR दर्ज कराई थी और फिर 12 अगस्त को नवाब सिंह को जेल भेजा गया था। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपा नेता नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल भी नाबालिग लड़की से मैच हो गया है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही जारी है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अखिलेश यादव के गेट से कूदने के साल भर पुराने वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव मीडिया के सवालों से बचने के लिए गेट फांद कर नहीं भागे थें ।

Title:रेप पर सवालों से बचने के लिए गेट कूद कर नहीं भागे अखिलेश, पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

फरवरी 2025 में बांग्लादेश के खिलगांव में हुए सिलेंडर विस्फोट का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बार-बार हो रहे सीजफायर उल्लंघन ने एक बार फिर दोनों देशों के…

10 hours ago

लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का 2015 में हो चूका  है निधन, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

किरण शेखावत के पुराने वीडियो को भारत-पाक के हालिया संघर्ष से जोड़ कर शेयर किया…

15 hours ago

बलूचिस्तानियों का ऑपरेशन सिंदूर पर जश्न मनाने के दावे से 2024 का पुराना वीडियो वायरल…

ऑपरेशन सिंदूर पर बलूचिस्तानियों के जश्न मनाने का फर्जी दावा वायरल किया जा रहा है,…

16 hours ago

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा हार स्वीकार करने वाला वीडियो एडिटेड  है…

10 मई 2025 को, भारत सरकार ने घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत…

16 hours ago

लाहौर में 2020 में लगी आग के वीडियो को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से जोड़कर वायरल…

भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है,…

19 hours ago