False

पोलियो टीकाकरण का वीडियो पाकिस्तान की एक फिल्म का दृश्य है ! जानिए सच |

पाकिस्तानी फिल्म का एक दृश्य जहां एक महिला स्वास्थ्य कर्मियों को पोलियो की टीके लगाने से मना कर रही है को सच्ची घटना बता सोशल मीडिया पर गलत रूप से फैलाया जा रहा है |

पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जहां अभी भी पोलियो मौजूद है | पोलियो वैक्सीन के बारे में गलत सूचना, भय और संदेह के कारण पाकिस्तान इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहा है और इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर साझा की जा रही क्लिप एक उत्तेजित महिला को एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बात करते हुये दिखाती है जहाँ वह ये कहती है कि वह अपने बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स नहीं पिलाएगी | वह पंजाबी-हिंदी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बताती हैं, “यह बच्चों को दस्त देता है और इसे ठीक करने के लिए दवाइयाँ असम्भव हैं |” जब स्वास्थ्य कार्यकर्ता उसे समझाने की कोशिश करता है, तो महिला कार्यकर्ता से कहती है कि ” पोलियो वैक्सीन देने के लिए इस्तेमाल किए गए पैसे से उसके घर में किराने का सामान भर जायेगा” और फिर उन पर दरवाजा पटक देती है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “पाकिस्तानी मां ने पोलियो कर्मियों के चेहरे पर दरवाजा बंद कर दिया |”

फेसबुक पोस्ट 

इस वीडियो को यूट्यूब पर भी साझा किया जा रहा है |

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने इन्विड टूल के मदद से इस वीडियो को यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च में ढूँढा जिसके परिणाम में हमें क्रॉनिकल कलेक्टर की वेबसाइट का लिंक मिला | इस वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो के शीर्षक में “लोड वेडिंग– मूवी” लिखा गया है | इस मूवी में हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप मिला | यह मूवी यूट्यूब पर भी उपलब्ध है | ३४:२६ सेकंड से हम सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप का अंश देख सकते है | इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि लोड वेडिंग २०१८ की एक पाकिस्तानी रोमांटिक सामाजिक कॉमेडी फिल्म है | 

पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि वीडियो उनकी फिल्म “लोड वेडिंग” का एक दृश्य था | हयात ने कहा कि दृश्य में उन्होंने पोलियो कार्यकर्ता का रोल निभाया था और मां की भूमिका निभाने वाली महिला एक अन्य अभिनेत्री हैं | फिल्म के माध्यम से हम पोलियो के मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे थे |

आर्काइव लिंक 

नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ लोड वेडिंग मूवी के स्क्रीनशॉट की समानताय देख सकते है |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया फैलाया जा रहा वायरल वीडियो लोड वेडिंग नामक एक मूवी का दृश्य है जिसे पाकिस्तान की पोलियो जागरूकता की वास्तविकता बताते हुये लोगों को भ्रमित करने के लिए साझा किया जा रहा है |

Title:पोलियो टीकाकरण का वीडियो पाकिस्तान की एक फिल्म का दृश्य है ! जानिए सच |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

2 days ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

3 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

4 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

4 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

4 days ago