Political

पश्चिम बंगाल के वीडियो तमिल नाडू में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज के नाम से शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो में तमिलनाडु पुलिस किसानों पर हमला नहीं कर रही है, बल्कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का वीडियो है।

देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच तमिलनाडु में त्रिची के किसानों के एक समूह ने पंजाब के किसानों के चल रहे ‘दिल्ली चलो’ मार्च को समर्थन दिया है। ऐसी ख़बरें आयी कि तमिलनाडु में किसानों ने नरमुंड के साथ प्रदर्शन किया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल है। जिसमें पुलिस को भीड़ को हटाते, दुकानों को बंद कराते और कुछ लोगों पर लाठी चलाते देखा जा सकता है। यूज़र द्वारा ये वीडियो इस दावे से साझा किया जा रहा है कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता दिखाने वाले तमिलनाडु के किसानों को तमिलनाडु में पुलिस ने बेरहमी से पीटा। वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

तमिलनाडु के किसान जो 2024 के किसानों के विरोध के साथ एकजुटता में खड़े थे, उन्हें तमिलनाडु में पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा गया।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले यह देखा कि वीडियो में एएनआई लिखा हुआ है। इसके बाद हमने एएनआई के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की कि क्या किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ऐसा हुआ था। जांच में हमें यह मिला कि वायरल वीडियो 13 फरवरी को एएनआई के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया था। जिसके साथ ट्वीट में लिखा था कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

इसी जानकारी के साथ हमें यही वीडियो टाइम्स ऑफ इंडिया के एक्स अकाउंट पर भी मिला।

हमें इस घटना के बारे में 14 फरवरी को प्रकाशित CNBC-TV18 की रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार बशीरहाट के संदेशखाली में यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। 13 फरवरी को उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। बताया गया है कि संदेशखाली में महिलाएं तृणमूल कांग्रेस नेता शाजहां शेख द्वारा कथित यौन उत्पीड़न को लेकर कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। और ये प्रदर्शन उसी मामले का हिस्सा था। 

हमने वीडियो में यह भी ध्यान दिया कि प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के झंडे पकड़े हुए थे। तो वहां के दुकानों पर बांग्ला अक्षरों में लिखा देखा।

इसके बाद हमने तमिलनाडु में किसानों पर लाठीचार्ज करने वाली पुलिस से संबंधित रिपोर्ट की भी खोज की। पर ऐसी कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं मिली।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो का संबंध किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले तमिलनाडु किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज का नहीं है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो का तमिलनाडु के किसानों से कोई लेना-देना नहीं है।

Title:पश्चिम बंगाल के वीडियो तमिल नाडू में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज के नाम से शेयर किया जा रहा है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

20 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

21 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

4 days ago