दिसंबर 2018 में अर्जेंटीना में हुए जी20 समिट की तस्वीर को हालिया एससीओ समिट की तस्वीर के रूप में किया जा रहा है शेयर…
अभी हाल ही में अमेरिका की तरफ से भारत के लिए बढ़ाए गए टैरिफ के बीच पिछले दिनों (31 अगस्त से 1 सितंबर, 2025) चीन के तियानजिन में SCO की समिट आयोजित हुई थी। इसमें देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ देखा जा सकता है। यह तस्वीर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में हुए उसी एससीओ समिट के दौरान की तस्वीर है। वहीं पोस्ट साझा करने वाले यूज़र ने कैप्शन में लिखा है…
इस एक तस्वीर ने अमेरिका सहित पूरे पश्चिमी देशों की नींव हिला दी है। भारत: नरेंद्र मोदी रूस : ब्लादिमीर पुतिन चीन : शी जिनपिंग मिर्ची तो जबरदस्त लगी होगी
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले गूगल लेंस के जरिए वायरल फोटो को सर्च करना शुरू किया। परिणाम में हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर 7 दिसंबर 2018 को पब्लिश हुई ज़ी बिज़नेस की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में गैलरी में मिली। यहां पर दी गई जानकारी की मानें तो वायरल तस्वीर जी20 समिट की के दौरान की हैं।
इसके बाद हमें न्यूज़ एजेंसी एएनआई के एक्स पर भी एक पोस्ट किया हुआ मिला, जिसमें वायरल तस्वीर से मिलती हुई तस्वीर दिखाई देती है। ट्वीट में लिखा गया है कि, “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्यूनस आयर्स में #G20Summit के दौरान RIC (रूस, भारत, चीन) त्रिपक्षीय बैठक में भाग लिया। #Argentina”
फिर हमें CGTN के न्यूज वेबसाइट पर छपे आर्टिकल में यह तस्वीर मिली। तस्वीर शेयर करते हुए दी गई गई जानकारी के अनुसार, “चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (दाएं), रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (बीच में) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करते हुए दिखाई दिए।“
और पड़ताल किए जाने पर हमें इस मौके की तस्वीर पीएमओ के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर भी 1 दिसंबर 2018 को पोस्ट की हुई मिलीं। जिनको देखने पर पुष्टि होती है पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वायरल हो रही यह तस्वीर अभी के दिनों की नहीं है।
फिर हमने चीन के तियानजिन में हुई SCO समिट की हालिया तस्वीरों को पीएमओ की वेबसाइट पर फोटो गैलरी में अपलोड किया हुआ देखा। इसमें दिखाई देता है कि पीएम मोदी के पहने हुए परिधान वायरल तस्वीर से उनके पहने हुए कपड़ों से मेल नहीं खाते।
वहीं इस समिट की कुछ तस्वीरें पीएमओ के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर भी देखें जा सकते हैं जो 1 सितंबर 2025 को पोस्ट किए गए हैं। इसमें भारत, रूस व चीन की करीबियों को एक साथ देखा जा सकता है। साथ ही इन तीनों देशों के नेताओं को तीन दिन की बैठक में गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
इसलिए हमें मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि 31 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक चीन के तियानजिन में चली SCO की समिट के नाम पर पुरानी तस्वीर को साझा किया जा रहा है। असल में वायरल तस्वीर दिसंबर 2018 में अर्जेंटीना में हुए जी20 समिट की है, जिसे अभी के दिनों का बता कर फैलाया जा रहा है।
Title:चीन व रूस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की सात साल पुरानी तस्वीर हालिया एससीओ समिट के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
बर्तन में पेशाब करती हिंदू नौकरानी का वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा…
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के…
बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई…
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के परिवार वालों…
यह वीडियो अक्टूबर 2021 का है अभी का नहीं, और इस वीडियो का मौजूदा गठबंधन…