Political

CLIPPED VIDEO- पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के एजेंडे के बारे में नहीं बता रहे है।

वायरल वीडियो अधुरा है, मूल वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस के बारें में बात कर रहे थे नाकि भाजपा के बारें में।

सोशल मीडिया पर अलग अलग समय पर कई राजनेताओं के आधे अधूरे बयान साझा कर लोगों के मन में भ्रम फैलाया जाता है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी का एक 12 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भाजपा पार्टी के एजेंडे के बारें में लोगों को बता रहे है। वीडियो में पीएम मोदी कहते है कि “गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ  बोलो, उसे आपस में लड़ाओ और राज करो।”              

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “हमारा तो काम ही ये है, जो चाहो कर लो।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से गूगल और यूट्यूब पर ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडियो का लंबा हिस्सा बीजेपी पार्टी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला। इस वीडियो को 21 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में “असम के लोग कांग्रेस की गारंटी-झूठा घोषणापत्र, भ्रम, भ्रष्टाचार और घोटाले और बहुत कुछ जानते हैं” लिखा गया है।

इस वीडियो को सुनने के बाद हम स्पष्ट हुए की वायरल वीडियो को असल में बीच से  काटकर भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है। मूल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अपने पार्टी के बारें में बात नहीं कर रहे है।

मूल वीडियो में प्रधामंत्री मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते है कि

“50 से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को 5 गारंटी दे रहे है, असम के लोग इनके रग- रग से वाकिफ है। इन लोगों को झूठे वादे करने की, झूठे घोषणा पत्र बनाने की आदत बन गयी है। गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उसे आपस में लड़ाओ और राज करो, ये कांग्रेस का हमेशा से सत्ता पर रहने का फार्मूला रहा है। आपको याद रखना है कांग्रेस मतलब झूठे घोषणा पत्र की गारंटी, कांग्रेस मतलब कन्फ्यूज़न कीगारंटी, कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी, कांग्रेस मतलब बम बन्दुक और ब्लॉकेड की गारंटी, कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगावाद की गारंटी, कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी, भाई भतीजेवाद की गारंटी। भाइयों और बहनों भाजपा के नेतृव में NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मन्त्रों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है वो चाहे कैसे भी मिल जाए। असल में कांग्रेस का खज़ाना अब खाली हो गया है उसे भरने के लिए उन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। कांग्रेस की सिर्फ कुर्सी ही दोस्त है, कुर्सी के सिवाय उनके कोई दोस्त नहीं है। ना विज़न है ना संकल्प है, ना कुछ करने का इरादा है बस कुर्सी हथियाना, कुर्सी से दोस्ती, यहीं उनका कारोबार है।”

नीचे आप वायरल क्लिप्ड वीडियो और मूल वीडियो के बीच की तुलना देख सकते है।

वायरल वीडियो असम के बोकाखाट में पीएम मोदी के भाषण का है। वायरल क्लिप को नीचे दिख रहे वीडियो पर देखा जा सकता है, जहां पीएम मोदी कह रहे है: “गरीबों को सपने दिखाओ, उनसे झूठ बोलो, उन्हें एक दूसरे से लड़वाओ और राज करो। सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस का हमेशा से यही फॉर्मूला रहा है।’ भाषण का पूरा वीडियो 21 मार्च, 2021 को बीजेपी के चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया था।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को अधुरा व भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। मूल वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस के बारे में बात कर रहे थे नाकि भाजपा के बारे में।

Title:CLIPPED VIDEO- पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के एजेंडे के बारे में नहीं बता रहे है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Missing Context

Recent Posts

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

17 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

3 days ago