Social

क्या यशोभूमी में प्रधानमंत्री की कारीगरों से मुलाकात की तस्वीर में मोची और कुम्हार दोनों एक ही व्यक्ति है?

वायरल तस्वीर में दिख रहे मोची और कुम्हार दोनों ही अलग शख्स है। इन तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा गलत है।

17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी काजन्मदिन था और उस दिन उन्होंने दिल्ली से सटे द्वारका में बने प्रदर्शनी- सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों के लिये बनी विश्वकर्मा योजना का भी उद्घाटन किया। उसी दौरान उन्होंने प्रदर्शनी केंद्र में प्रदर्शनी लगाये हुये कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों से मुलाकात की और उनके काम को देखा व उनसे बातचीत की। उस समय की दो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें एक तरफ आप मोची को देख सकते है और दूसरी तस्वीर में तुम्हार को देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि ये दोनों शख्स एक ही है। इंटरनेट पर यूज़र्स दावा कर रहे है कि मोदी नाटक कर रहे है और उस नाटक में मोची और कुम्हार का किरदार एक ही शख्स निभा रहा है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “गजब, शानदार क्या कहने! जो मोची बना था,वही कुम्हार के रोल में प्रकट हो गया। कहां से सीखी ये बहरूपिया बाज़ी?”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इन तस्वीरों की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें 17 सितंबर को प्रसारित एन.डी.टी.वी के चैनल पर इस इवेंट की रिपोर्ट मिली। उसमें आप दोनों तस्वीरों में दिख रहे कारीगरों को देख सकते है। इसमें आप 0.36 मिनट पर मोची की क्लिप को देख सकते है। पीएम मोदी उसके द्वारा बनाये गये जूते देख रहे है और साथ ही उससे बात भी कर रहे है। फिर उसके बाद ही आप कुम्हार वाली क्लिप को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने पी.टी.आई के ट्वीटर हैंडल पर इन तस्वीरों को देखा। उसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी यशोभूमी में कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों से मिलें। 

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

इसके बाद वीडियो और तस्वीरों में दिख रहे मोची और कुम्हार की हमने तुलना की। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।  

इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि ये दोनों लोगों की शक्ल एक दूसरों से अलग है। दोनों ने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है, उनके गले में कार्ड है और उनका रंग थोड़ा सांवला है इसलिये इंटरनेट पर लोगों को ये लोग एक जैसे लग रहे है। परंतु आप देख सकते है कि ये दोनों एक दूसरों से अलग दिखते है।

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इन तस्वीर में दिख रहे मोची और कुम्हार दोनों अलग शख्स है।

Title:क्या यशोभूमी में प्रधानमंत्री की कारीगरों से मुलाकात की तस्वीर में मोची और कुम्हार दोनों एक ही व्यक्ति है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

23 hours ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

1 day ago

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ‘पाकिस्तानी  पायलट की मौत’ का वीडियो पुराना, दावा फर्जी…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago

आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का नहीं है ये वीडियो, यह एक गेमिंग वीडियो है….

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago

असंबंधित  और पुरानी  तस्वीरों को  पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी हमले के झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है।

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago