घायल चेहरे वाली महिला की तस्वीर पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले हाजरा है। दहेज को लेकर पति उमर नूरानी उसे प्रताड़ित करता था।
एक अखबार कटिंग के साथ एक घायल लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि अखबार में दिख रही शिवानी और रिया नाम की दो हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों से शादी की थीं। शिवानी को उसके मुस्लिम पति ने मार कर यह हाल बना दिया है। दाहिने तरफ दिख रही घायल लड़की शिवानी है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – शिवानी और रिया नामक हिन्दू बेटियो ने हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल दी- न्यूज..अरे क्यों दी ये भी तो बताते..में बताता हूं- शिवानी ने पहले तो रोजा रखा, आज इस शिवानी के मजहबी पति ने ठुकाई कर दी.. मुस्लिम से प्यार हुआ था तो अब भुगतो.. उम्मीद है जल्द ही रिया का भी एसा फोटो आयेगा।
फेसबुक । आर्काइव
अनुसंधान से पता चलता है कि…
रिवर्स इमेज करने पर हमें अबतक यूट्यूब चैनल पर घायल लड़की की तस्वीर मिली। तीन साल पहले प्रकाशित इस खबर के मुताबिक घायल महिला पाकिस्तान के लाहौर शहर में रहने वाली हाजरा बीबी हैं।
उसने आरोप लगाया था कि उसे उसके पति उमर नूरानी द्वारा प्रताड़ित किया गया था और उसे कई चोटें आई थीं। 23 मार्च 2019 को लाहौर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाजरा बीबी ने पुलिस को दी तहरीर में ये दावा किया था कि उनके पति उमर नूरानी और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर दहेज के लिए उनकी पिटाई की है।
इस घटना से जुड़ी अन्य खबरें यहां और यहां देखी जा सकती हैं।
इससे साफ होता है कि घायल लड़की की तस्वीर पाकिस्तान की है। तस्वीर का लव जिहाद के साथ कोई संबंध नहीं है।
शिवानी और रिया का रोज़ा कोन हैं–
वायरल न्यूज पेपर में लिखी गए खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर मिली। 4 जून 2019 को छपी ख़बार के अनुसार यह ख़बर मध्य प्रदेश के मालवा मंडल में पड़ने वाले शाजापुर कस्बे की है जहाँ हिन्दू समुदाय की दो लड़कियों ने रमज़ान के आख़िरी दिन रोज़ा रखकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की थी।
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमें एमपी न्यूज कास्ट नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में अखबार में दिख रही दोनो लड़कियों को देखा जा सकता है।
इन मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों लड़कियों की उम्र 16 वर्ष बताई गई थी। इन रिपोर्ट्स में दोनों लड़कियों में से किसी के भी शादीशुदा होने का ज़िक्र हमें नहीं है।
निष्कर्ष-तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल क्लिपिंग में दिख रही लड़किया मध्य प्रदेश की हैं। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देते हुए 2019 में रमजान के दौरान एक दिन का उपवास रखा था। जबकि घायल चेहरे वाली महिला की तस्वीर पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले हाजरा है। दहेज को लेकर पति उमर नूरानी उसे प्रताड़ित करता था। दोनों घटनाएं एक दूसरे से अलग हैं। तस्वीरों का लव जिहाद से कोई लेना-देना नहीं है।
Title:जखमी लड़की की तस्वीर पाकिस्तान से हैं; फर्जी लव जिहाद के दावे से भारत में वायरल
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…