Categories: FalsePolitical

२०१८ में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित भारतीय मंदिर पर हुए हमले की तस्वीर को पंजाब के रामलीला पंडाल पर हमले का बता वायरल किया जा रहा है।

सोशल मंचों पर एक तस्वीर इन दिनों काफी चर्चा में है। तस्वीर में आपको एक हॉल दिखायी देगा जो पूरी तरह तहस- नहस कर दिया गया है। तस्वीर को गौर से देखने पर आपको ज़मीन पर भगवान की तस्वीरें गिरी हुई नज़र आएगी। पोस्ट के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक तस्वीर कांग्रेस शासित पंजाब से है जहाँ एक रामलीला पंडाल पर हमला किया गया है।

वायरल हो रही तस्वीर के शीर्षक में लिखा है, पंजाब में भी कांग्रेसी सरकार होने के कारण हिन्दुओं की रामलीला आयोजन पर हमला किया गया और आयोजन स्थल को दूषित किया गया! शायद कांग्रेस हिन्दूओं को पूरी तरह नष्ट करना चाहती है।“

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल हो रही तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिड्नी शहर में स्थित एक भारतीय मंदिर की है। इस तस्वीर से पंजाब या कांग्रेस पार्टी से कोई संबन्ध नहीं है। इस मंदिर पर 2018 में हमला हुआ था।

ज़ाँच की शुरूवात हमने उपरोक्त तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, जाँच के परिणाम में हमें कई समाचार लेख मिले जिनमें इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया था। उन समाचार लेखों के मुताबिक तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिड्नी में स्थित भारतीय मंदिर की, जिसपर 2018 में हमला हुआ था।

सामाचर लेखों में लिखा है कि, “भारतीय मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मंदिर की मूर्तियों व संगीत वाद्ययंत्रों को नष्ट किया गया। मंदिर में आग भी लगायी गयी और इतना ही नहीं बल्कि मंदिर की दीवारों पर “यीशु” लिखा गया। मंदिर के पुजारी, अध्यक्ष व कार्यकर्ता सभी लोग अत्यंत हैरान व परेशान है।“

क्रिकी. कॉमआर्काइव लिंक
इंडियन लिंक न्यूज़आर्काइव लिंक
एस.बी.एस न्यूज़आर्काइव लिंक

वायरल हो रही तस्वीर के साथ अन्य कई तस्वीरें भारतीय मंदिर के फेसबुक पेज पर 2018 में प्रकाशित की गयी थी व उसके शीर्षक में मंदिर के हादसे के बारे में जानकारी दी हुई है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रही तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिड्नी में स्थित एक भारतीय मंदिर की है। इस मंदिर पर अक्टूबर 2018 में हमला किया गया था, व वायरल तस्वीर उस हमले के बाद ली गई है। इस तस्वीर का पंजाब या कांग्रेस पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है। 

Title:२०१८ में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित भारतीय मंदिर पर हुए हमले की तस्वीर को पंजाब के रामलीला पंडाल पर हमले का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago