तस्वीर में दिख रही महिला इटली की गायिका जूलिया मार्किन नहीं, बल्कि अमेरिकी अभिनेत्री केटी होल्म्स है। हार्पर्स बाज़ार मैगज़िन के लिए उन्होंने यह फोटोशूट किया था।
मर्दों की भीड़ के सामने ब्रा निकालकर खड़ी एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह इटली की गायिका जूलिया मार्किन है जिन्होंने 1955 में ऐसा किया था।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “इटली की मशहूर गायिका (जूलिया मार्किन) ने 1955 में शहर के एक चौराह पर खड़ी होकर अपने सीने से ब्रेजर निकालकर लोगों से कहा, ” कितना दोगे,
लोगों ने 3000 डॉलर मतलब (210000) रूपये तक बोली लगाई! आखिर में वो मुस्कुराकर बोली कितने बेवकूफ हो तुम लोग जो अपनी यौन इच्छाओं के लिए मामूली कपड़ों पर इतना पैसा खर्च कर देते हो। लेकिन गरीब लोगों का पेट नहीं भर सकते,,,मुझे आपकी मानवता के लिए बहुत शर्मिंदा और खेद है।“
(शब्दश:)
मूल पोस्ट – फेसबुक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च करने सी की। जिसके परिणाम में हमें हार्पर्स बाज़ार नामक मैगज़िन के लेख का लिंक मिला।
इस मैगज़िन ने 20 नवंबर 2018 को यह तस्वीर प्रकाशित की थी। साथ में दी गई जानकारी के अनुसार यह अभिनेत्री केटी होल्म्स है। फोटो के कैप्शन में कहा है कि “प्रदर्शनकारिओं की बहादुरी को सम्मान देती हुई केटी होल्म्स।”
आपको बता दें कि अभिनेत्री केटी होल्म्स सहित अभिनेत्री उज़ो अडूबा और सामाजिक कार्यकर्ता ईशिया इवांस ने वर्ष 2018 में हार्पर्स बाज़ार मैगज़िन के लिए यह फोटोशूट किया था।
1969 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में महिलाओं ने एंटी-ब्रा प्रदर्शन किए थे। पुरुषप्रधान समाज में प्रचलित सुंदरता के पैमानों का विरोध करने के लिए महिलावादी संगठनों ने कई शहरों में एसे प्रदर्शनों का अंजाम दिया था।
इन प्रदर्शनों की पचासवीं सालगिराह के मौके पर में हार्पर्स बाज़ार मैगज़िन ने 2018 में एंटी-ब्रा प्रोटेस्ट के ऐतिहासिक क्षणों को अभिनेत्रिओं के साथ मिलकर री-क्रिएट किया था।
इसके तहत केटी होल्म्स ने यह फोटोशूट किया था। नीचे आप 1969 की मूल तस्वीर और उसका केटी होल्म्स द्वारा किया गया री-क्रिएशन देख सकते है।
मूल तस्वीर आप गेट्टी इमेज पर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक मैगज़िन के लिए किए गए फोटोशूट की तस्वीर है। इस तस्वीर में दिख रही महिला अमेरिकी अभिनेत्री केटी होल्म्स है, ना कि इटली की गायिका जूलिया मार्किन।
Title:अभिनेत्री केटी होल्म्स ने ‘ब्रा’ के साथ किए फोटोशूट को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…