Social

अभिनेत्री केटी होल्म्स ने ‘ब्रा’ के साथ किए फोटोशूट को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा।

तस्वीर में दिख रही महिला इटली की गायिका जूलिया मार्किन नहीं, बल्कि अमेरिकी अभिनेत्री केटी होल्म्स है। हार्पर्स बाज़ार मैगज़िन के लिए उन्होंने यह फोटोशूट किया था।

मर्दों की भीड़ के सामने ब्रा निकालकर खड़ी एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह इटली की गायिका जूलिया मार्किन है जिन्होंने 1955 में ऐसा किया था।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “इटली की मशहूर गायिका (जूलिया मार्किन) ने 1955 में शहर के एक चौराह पर खड़ी होकर अपने सीने से ब्रेजर निकालकर लोगों से कहा, ” कितना दोगे,
लोगों ने 3000 डॉलर मतलब (210000) रूपये तक बोली लगाई! आखिर में वो मुस्कुराकर बोली कितने बेवकूफ हो तुम लोग जो अपनी यौन इच्छाओं के लिए मामूली कपड़ों पर इतना पैसा खर्च कर देते हो। लेकिन गरीब लोगों का पेट नहीं भर सकते,,,मुझे आपकी मानवता के लिए बहुत शर्मिंदा और खेद है।“ 

(शब्दश:)

मूल पोस्ट – फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च करने सी की। जिसके परिणाम में हमें हार्पर्स बाज़ार नामक मैगज़िन के लेख का लिंक मिला। 

इस मैगज़िन ने 20 नवंबर 2018 को यह तस्वीर प्रकाशित की थी। साथ में दी गई जानकारी के अनुसार यह अभिनेत्री केटी होल्म्स है। फोटो के कैप्शन में कहा है कि “प्रदर्शनकारिओं की बहादुरी को सम्मान देती हुई केटी होल्म्स।” 

आपको बता दें कि अभिनेत्री केटी होल्म्स सहित अभिनेत्री उज़ो अडूबा और सामाजिक कार्यकर्ता ईशिया इवांस ने वर्ष 2018 में हार्पर्स बाज़ार मैगज़िन के लिए यह फोटोशूट किया था। 

1969 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में महिलाओं ने एंटी-ब्रा प्रदर्शन किए थे। पुरुषप्रधान समाज में प्रचलित सुंदरता के पैमानों का विरोध करने के लिए महिलावादी संगठनों ने कई शहरों में एसे प्रदर्शनों का अंजाम दिया था। 

इन प्रदर्शनों की पचासवीं सालगिराह के मौके पर में हार्पर्स बाज़ार मैगज़िन ने 2018 में एंटी-ब्रा प्रोटेस्ट के ऐतिहासिक क्षणों को अभिनेत्रिओं के साथ मिलकर री-क्रिएट किया था। 

इसके तहत केटी होल्म्स ने यह फोटोशूट किया था। नीचे आप 1969 की मूल तस्वीर और उसका केटी होल्म्स द्वारा किया गया री-क्रिएशन देख सकते है। 

मूल तस्वीर आप गेट्टी इमेज पर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक मैगज़िन के लिए किए गए फोटोशूट की तस्वीर है। इस तस्वीर में दिख रही महिला अमेरिकी अभिनेत्री केटी होल्म्स है, ना कि इटली की गायिका जूलिया मार्किन।

Title:अभिनेत्री केटी होल्म्स ने ‘ब्रा’ के साथ किए फोटोशूट को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

DEEPFAKE: राष्ट्रपति जेलेंस्की का बेली डांस वाला वीडियो असली नहीं; जानिए सच

सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कथित तौर पर बेली डांस करते…

18 hours ago

इटली में आई बाढ़ का वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी में बाढ़ के दावे से वायरल…

बाढ़ का यह वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी का नहीं है। यह जुलाई महीने में आई…

2 days ago

भारतीय संसद में पाकिस्तानी समर्थकों वाला बिलावल भुट्टो का एडिटेड व फेक वीडियो वायरल…

बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…

4 days ago

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का 2024 का वीडियो हालिया मामला बता कर वायरल…

6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…

4 days ago

पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…

4 days ago