राम मन्दिर अयोध्या में राम जन्मभूमि के स्थान पर बनाया जा रहा एक हिन्दू मन्दिर है। जिसके बाद यह स्थान चर्चा का विषय बनाया गया है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया जा रहा है, जिसमें एक चौराहे के बीचों बीच एक बड़ा-सा गदा, धनुष और बाण बना हुआ देखा जा सकता है। यूजर्स फोटो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने एक चौराहे की है।
वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराहा..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें पिंटरेस्ट पेज पर मिली। जानकारी के मुताबिक ये चौराहा गुजरात के वडोदरा में है।
मिली जानकारी की मदद से हमने आगे की जांच की। हमें ड्रीम्स टाइम डॉट कॉम पर भी यह तस्वीर मिली। यहां इसे वडोदरा के गड़ा सर्कल का बताया गया है।
हमने गूगल मैप पर वायरल जगह को ढूढने की कोशिश की। इस तस्वीर को नवंबर 2016 में कैप्चर किया गया था। इसे हाल ही में नहीं बनाया गया है।
बता दें कि गड़ा सर्कल गुजरात के वडोदरा में स्थित एक जगह है। यह वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से लगभग 3.39 किलोमीटर दूर है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वायरल तस्वीर गुजरात के वडोदरा में स्थित एक चौक की है, उत्तर प्रदेश के अयोध्या की नहीं।
Title:गुजरात के वडोदरा चौक की तस्वीर को अयोध्या का बता कर वायरल….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…