राम मन्दिर अयोध्या में राम जन्मभूमि के स्थान पर बनाया जा रहा एक हिन्दू मन्दिर है। जिसके बाद यह स्थान चर्चा का विषय बनाया गया है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया जा रहा है, जिसमें एक चौराहे के बीचों बीच एक बड़ा-सा गदा, धनुष और बाण बना हुआ देखा जा सकता है। यूजर्स फोटो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने एक चौराहे की है।
वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराहा..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें पिंटरेस्ट पेज पर मिली। जानकारी के मुताबिक ये चौराहा गुजरात के वडोदरा में है।
मिली जानकारी की मदद से हमने आगे की जांच की। हमें ड्रीम्स टाइम डॉट कॉम पर भी यह तस्वीर मिली। यहां इसे वडोदरा के गड़ा सर्कल का बताया गया है।
हमने गूगल मैप पर वायरल जगह को ढूढने की कोशिश की। इस तस्वीर को नवंबर 2016 में कैप्चर किया गया था। इसे हाल ही में नहीं बनाया गया है।
बता दें कि गड़ा सर्कल गुजरात के वडोदरा में स्थित एक जगह है। यह वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से लगभग 3.39 किलोमीटर दूर है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वायरल तस्वीर गुजरात के वडोदरा में स्थित एक चौक की है, उत्तर प्रदेश के अयोध्या की नहीं।
Title:गुजरात के वडोदरा चौक की तस्वीर को अयोध्या का बता कर वायरल….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…
पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…