International

बर्लिन में बंद हो चुके एनएसए जासूसी स्टेशन की तस्वीर को तुर्की मस्जिद नाम से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक बिल्डिंग की तस्वीर को शेयर करते हुए मुगल शासकों पर निशाना साधा जा रहा है। तस्वीर को शेयर करते यूजर दावा कर रहे हैं कि यह तुर्की में बनी एक मस्जिद की फोटो है।

वायरल तस्वीर के साथ लिखा गया है- यह टर्की की एक मस्जिद है। बाकी डिजाइन से आप अंदाजा लगा ले। कोई भी इस गलतफहमी में ना रहे कि ताजमहल, लालकिला इन फटीचरों ने बनाया होगा। 

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें रॉयटर्स पेज पर मिली। तस्वीर के साथ ये खबर 21 दिसंबर 2013 को प्रकाशित की गयी थी। जानकारी के मुताबिक यह बर्लिन स्थित एनएसए का खुफिया टावर है।

जांच में हमें डीडब्ल्यू की एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार, ये एक जासूसी स्टेशन है। इस खुफिया स्टेशन का उपयोग कोल्ड वॉर के दौरान अमेरिकियों और ब्रिटिशों द्वारा 1989 में बर्लिन की दीवार गिरने तक रूसी-नियंत्रित पूर्वी जर्मनी में संचार को बाधित करने के लिए किया गया था। यह स्टेशन जर्मनी के ग्रुएनवाल्ड जंगल में एक मानव निर्मित पहाड़ी टेफेल्सबर्ग पर बनाया गया था।

पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि जर्मनी में मौजूद तुफेल्‍सबर्ग ह‍िल की ऊंचाई पर अमेरिका की नेशनल स‍िक्‍युरिटी एजेंसी ने कोल्‍ड वॉर  के वक्‍त फील्‍ड स्‍टेशन बनाया था।

इस जासूसी स्टेशन के बारे में अन्य रिपोर्ट मौजूद है। जिन्हें  यहां, यहां और यहां पर पढ़ सकते हैं। मिली जानकारी से ये स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर वास्तव में जर्मनी के एक जासूसी स्टेशन की है, न कि तुर्की किसी के  मस्जिद की।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मस्जिद के नाम पर वायरल ये पोस्‍ट फर्जी है । यह बर्लिन के एक जासूसी स्‍टेशन की तस्‍वीर है। इसे कोल्‍ड वॉर के वक्‍त अमेरिका ने बनाया था। इस तस्वीर का मस्जिद या तुर्किये से कोई लेना- देना नहीं है।

Title:बर्लिन में बंद हो चुके एनएसए जासूसी स्टेशन की तस्वीर को तुर्की मस्जिद नाम से वायरल….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

तेजस्वी को तेज प्रताप यादव ने नहीं बुलाया ‘नचानिया’, एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

तेज प्रताप यादव का नचनिया वाला यह बयान भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए था,…

4 hours ago

राजनाथ सिंह के 2024 के पुराने भाषण का अधूरा क्लिप हालिया वोट चोरी विवाद और राहुल गांधी से जोड़ कर वायरल…

2024 में दिए गए राजनाथ सिंह के चुनावी भाषण का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से…

4 hours ago

बांग्लादेशी मस्जिद के लिए जमा चंदे का वीडियो पंजाब बाढ़ राहत के नाम से वायरल

पंजाब पिछले एक महीने से भयानक बाढ़ की चपेट में है। इसे पिछले कई दशकों…

21 hours ago

पानी के भयंकर सैलाब को दिखाता पाकिस्तान के स्वात का वीडियो पंजाब के गुरदासपुर में आई बाढ़ के दावे से वायरल…

यह वीडियो पंजाब के गुरदासपुर जिले का नहीं बल्कि पिछले महीने अगस्त में पाकिस्तान के…

1 day ago

फैक्ट-चेक: मणिपुर की मस्जिद से हथियार मिलने का दावा झूठा, वीडियो म्यांमार का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद…

3 days ago

रसोई में बर्तन पर पेशाब छिड़कने की घटना में फर्जी सांप्रदायिक दावा वायरल…

बर्तन में पेशाब करती हिंदू नौकरानी का वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा…

4 days ago