तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम भी रोहित गोदारा है परंतु वह सुखदेव सिंह गोगामेडी का हत्यारा नहीं है।
हाल ही में राजस्थान के जयपुर में हुये करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या हुई है जिसका जिम्मा गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपने सर लिया है। इसको जोड़कर एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें आप भाजपा नेता के साथ खड़े एक शख्स की तस्वीर देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह शख्स गैंगस्टर रोहित गोदारा जिसने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की है। इस पोस्ट को शेयर कर लोग भाजपा पर तंज कस रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “ऐसे हैं भाजपा के राम?”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर में रोहित गोदारा के नाम का एक ट्वीटर हैंडल दिख रहा है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
हमने इस हैंडल की खोज की। आप देख सकते है कि इस ट्वीटर हैंडल का नाम भी रोहित गोदारा ही है। इसमें हमें 6 दिसंबर को तस्वीर में दिख रहे इस शख्स का एक वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में उसने बताया है कि “मैं रोहित गोदारा पढ़ाई करने वाला छात्र हूं और अपनी पढ़ाई करता हुँ।कल राजस्थान में जो घटना हुई उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है,मुझे बदनाम किया जा रहा है,कुछ लोग मेरी फोटो का उपयोग कर मुझे सोशल मीडिया पर परेशान कर रहे है।“
इस ट्वीट के ज़रिये रोहित ने पुलिस से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर कार्रवाई करें।
इसके नीचे बिकानेर पुलिस ने ट्वीट कर रिप्लाई देते हुये लिखा है कि इस मामले में जाँच की जा रही है। आप उनके ट्वीट को नीचे देख सकते है।
इस बारे में हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर जाँच की। हमें गैंगस्टर रोहित गोदारा की तस्वीर सभी न्यूज़ रिपोर्ट में प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे इंडिया टी.वी के वेबसाइट पर छपी उसकी तस्वीर देख सकते है।
आप देख सकते है कि इस तस्वीर में दिख रहा गैंगस्टर रोहित गोदारा और वायरल तस्वीर में दिख रहा रोहित गोदारा यह दोनों अलग दिख रहे है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में इन दोनों में दिख रहे अंतर को देख सकते है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इस तस्वीर में दिख रहा शख्स गैंगस्टर रोहित गोदारा नहीं है। इसका भी नाम रोहित गोदारा है परंतु वह सुखदेव सिंह गोगामेडी का हत्यारा नहीं है।
Title:तस्वीर में भाजपा नेता के साथ खड़ा शख्स गैंगस्टर रोहित गोदारा नहीं है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…