८ नवंबर २०१९ को “Naya Hindustan” नामक फेसबुक पेज ने एक तस्वीर साझा कर उसके शीर्षक में लिखा कि “यह “परिबेश भवन” इमारत (कोलकाता) की एक दीवार है और वे पर्यावरण परिवर्तन और पर्यावरण के बारे में चिंतित हैं” | सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को व्यापक रूप से इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में परिबेश भवन की दीवार को दर्शाता है | परिबेश भवन पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रधान कार्यालय है | इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि परिबेश भवन की दीवार पर ढेर सारे एयर कंडीशनर लगाये गये है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम से हमें ११ दिसंबर २००९ को रॉयटर्स द्वारा प्रकाशित खबर मिली | इस खबर में हम सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को देख सकते है | इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “११ दिसंबर २००९ को सिंगापुर के वित्तीय जिले में एक इमारत की दीवारों पर एयर कंडीशनर की लाइन देखि जा सकते है | फोटोग्राफर: रॉयटर्स/ विवेक प्रकाश” |
यह तस्वीर अडोब स्टॉक इमेज के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है | इस तस्वीर के शीर्षक में इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह तस्वीर सिंगापुर से है और इसे रॉयटर्स के फोटोग्राफर विवेक प्रकाश ने ११ दिसंबर २००९ में खीचा था |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपोर्क्त पोस्ट को गलत पाया है | यह तस्वीर कोलकाता के परिबेश भवन की नही है बल्कि सिंगापुर में स्तिथ किसी ईमारत के दीवार की है | इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर एक गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है |
Title:ये तस्वीर पश्चिम बंगाल के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रधान कार्यालय “परिबेश भवन” की नहीं है|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…