गत पिछले दिनों से हैदराबाद में हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते सोशल मंचों पर कई वीडियो व तस्वीरें गलत दावों के साथ वायरल की जा रहीं है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मंचों पर काफी चर्चा में है, वीडियो में आपको भारी बारिश के कारण बहता हुआ पानी नज़र आएगा व उस पानी में कुछ लोग बहते हुए नज़र आएंगे। वीडियो में एक शख्स दूसरे शख्स व उसकी गाड़ी को बहने से रोकते हुए नज़र आएगा व एक दूसरा शख्स पानी के बहाव के साथ बहते हुए नज़र आएगा। वीडियो में आपको लोगों की आवाजें भी सुनाई देगी। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक यह वीडियो वर्तमान में हो रही हैदराबाद में भारी वर्षा के समय का है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “तेलंगाना में 24 घंटों से मुसलसल बारिश का सिलसिला जारी, उस्मानगंज।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पिछले वर्ष घटी घटना को वर्तमान तेलंगाना में हो रही मूसलाधार वर्षा से जोड़ वर्तमान का बता वायरल किया जा रहा है। |
वायरल हो रहे वीडियो में आपको अंग्रेजी में लिखा हुआ ओसमानगंज नज़र आयेगा जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यह वीडियो उस्मानगंज नामक जगह का हो सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुये हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से यूट्यूब पर इस वीडियो की तलाश की, हमें यूट्यूब पर कई वीडियो मिले जिनके मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में घट रही घटना हैदराबाद के उस्मानगंज में २०१९ में घटी थी। हमें यह वीडियो हैदराबाद के स्थानीय समाचार संस्थाओं के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इन वीडियो के शीर्षक के मुताबिक हैदराबाद के उस्मानगंज में तेज़ वर्षा के चलते अपनी गाड़ी को बचाते हुए ये लोग तेज वेग पानी में बह रहे है ।
आपको बता दें कि जाँच के दौरान उस्मानगंज में घटी कई ऐसी घटनाओं के वीडियो अलग अलग जगहों के दावों के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। समाचार संस्थाओं के मुताबिक हैदराबाद के उस्मानगंज में जल निकासी व्यवस्था ठीक न होने पर लोगों को हर वर्ष तेज़ वर्षा के बाद ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को पिछले वर्ष का पाया है जिसका इस वर्ष हो रही भरी वर्षा से कोई सम्बन्ध नहीं है, इस वीडियो को वर्तमान समय में (जब तेलंगाना में भारी वर्षा का क्रम जारी है), कई सोशल उपभोक्ताओं को इसे वर्तमान स्थिति का मान कर भ्रमित कर सकता है।
Title:FactCheck: एक पुराने बाढ़ के वीडियो को वर्तमान हैदराबाद का बता वायरल किया जा रहा है ।
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…