Social

पाकिस्तानी कंपनी के बीफ बिरयानी मसाले के बॉक्स को पतंजलि के नाम से जोड़कर फैलाया जा रहा है।

वायरल तस्वीर एडिटेड है। रामदेव या पतंजलि बीफ बिरयानी मसाला नहीं बेच रहे है। मूल तस्वीर एक पाकिस्तानी ब्रांड की है।

योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी ‘पतंजलि आयुर्वेद’ के लोगो के साथ बीफ बिरयानी मसाला मिक्स बॉक्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जिस रामदेव बाबा जो गायों को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग कर रहे थे वो ही आज पतंजलि के माध्यम से बीफ बिरयानी मसाला बेच रहे है।  

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “वाह गुरु वाह किसी को बीफ़ बिरयानी किसी को गऊमूत्र कोई भेदभाव नहीं सबका साथ सबका विकास।”

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

फैक्ट क्रेसेंडो ने वायरल हो रहे तस्वीर को एडिटेड पाया है। इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इसी तरह की एक तस्वीर मिली जिसमें वही बीफ़ बिरयानी का रेसिपी बॉक्स दिखाया गया है।

इस तस्वीर को ई-कॉमर्स वेबसाइट नेशनल फ़ूड्स लिमिटेड पर अपलोड किया गया है। नेशनल फ़ूड्स लिमिटेड पाकिस्तान स्थित बहुराष्ट्रीय फ़ूड प्रोडक्ट कंपनी है।

इस बिरयानी मिक्स के बॉक्स पर हमें पतंजलि का लोगो नज़र नहीं आया बल्कि ये ब्रांड ‘नेशनल’ फूड्स लिमिटेड नामक कंपनी की है।

नीचे आप वायरल तस्वीर और नेशनल फूड्स स्टोर के वेबसाइट पर दिख रही बॉक्स की तुलना देख सकते है। दोनों के बीच तुलना से यह स्पष्ट हो जाता है कि पतंजलि और रामदेव के नाम बाद में मूल पैकेजिंग में डिजिटली एडिट कर जोड़े गए थे।

वेबसाइट के अनुसार, नेशनल फूड्स की स्थापना 1970 में एक मसाला कंपनी के रूप में हुई थी और इन वर्षों में, यह “एक मल्टीनेशनल फ़ूड कंपनी” के रूप में विकसित हुई है। 

आगे हम पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड पतंजलि की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उनके द्वारा बेचे गए प्रोडक्ट्स को देखा तो पाया कि उनके वेबसाइट पर बीफ बिरयानी मसाला के कोई प्रोडक्ट नहीं है। अगर पतंजलि ने ऐसा कोई बीफ प्रोडक्ट बेचना शुरू किया होता, तो किसी न्यूज़ वेबसाइट ने इस जानकारी को रिपोर्ट किया होता।

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। मूल तस्वीर पाकिस्तान में बेचे जानेवाले बीफ बिरयानी मसाला बॉक्स की है। उसपर एडिट कर के  पतंजलि का लोगो लगाया गया है। पंतजलि द्वारा बीफ बिरयानी मसाले का उत्पाद नहीं बनाया जाता।

Title:पाकिस्तानी कंपनी के बीफ बिरयानी मसाले के बॉक्स को पतंजलि के नाम से जोड़कर फैलाया जा रहा है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

8 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

9 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

22 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

22 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago