False

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के उज्जैन के दौरे का वीडियो राम मंदिर से जोड़कर वायरल।

राम मंदिर के नाम पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वायरल वीडियो उनकी शादी से पहले का है, जब वो अपनी सगाई के बाद महाकाल दर्शन के लिए गए थें।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दोनों को एक मंदिर में दर्शन के लिए जाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया है कि परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे हैं। रील वीडियो के तौर पर प्रचारित इस वीडियो में यूज़र ने लिखा है…

परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ राम मंदिर अयोध्या में

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि …

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को देखते हुए संबंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। जहां हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिनमें वायरल वीडियो से मिलते हुए दृश्य और तस्वीर मौजूद थीं। 26 अगस्त 2023 को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में हमने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के उज्जैन स्थित महाकाल दर्शन से जुड़ी तस्वीरों को देखा। जो वायरल वीडियो वाली थी। साथ ही दी गयी जानकरी से पता चला कि शादी से पहले एक्ट्रेस अपने मंगेतर राघव के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं  थीं। उससे पहले मई में कपल ने दिल्ली में धूमधाम से सगाई की थी। परिणीति और राघव ने साथ में महाकाल मंदिर में पूजा करने के बाद आरती की। दोनों ने कड़ी सिक्योरिटी के साथ महाकाल के दर्शन किये थें। 

हमने इसी जानकारी के साथ 26 अगस्त 2023 में एबीपी की वेबसाइट पर रिपोर्ट प्रकाशित देखा। इसके अनुसार  अपने सियासी भागदौड़ में समय निकालकर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अपनी मंगेतर परिणीति चोपड़ा के साथ, उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थें। जो अगले महीने सितम्बर में शादी करने वाले थें।

हमने अपनी पड़ताल में परिणीति और राघव चढ्ढा के महाकाल दर्शन वाले वायरल वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा। जिसमें वीडियो 26 अगस्त 2023 को शेयर किया गया है इस कैप्शन के साथ की दोनों महाकाल दर्शन के लिए गए थें।

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के बीते साल अगस्त महीने में महाकाल के दर्शन वाली खबर को यहां यहां यहां और यहां देखा जा सकता है। जो ये स्पष्ट करते हैं कि वीडियो अभी का नहीं है बल्कि 5 महीने पहले का है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि अयोध्या राम मन्दिर के नाम पर वायरल हुआ वीडियो फर्जी है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वायरल वीडियो बीते साल अगस्त महीने का है जब वो अपनी सगाई के बाद उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन के लिए गए थें। 

Title:परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के उज्जैन के दौरे का वीडियो राम मंदिर से जोड़कर वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

9 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

10 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago