Political

पाकिस्तान स्थित बालाकोट से आतंकी कैंप के एक पुराने वीडियो को पश्चिम बंगाल से जोड़ फैलाया गया है|

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बात इस पार्टी को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया कई अलग-अलग भ्रामक व असत्य तस्वीरें व वीडियो फैलाये जा रहें है जिनकी प्रमाणिता फैक्ट क्रेसेंडो अपने पाठकों तक पहुँचाता आ रहा है | 

वर्तमान में सोशल मंचों पर एक वीडियो वायरल होता दिख रहा है जहाँ भारत और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए पुरुषों को हवा में फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है, यह वीडियो सोशल मंचों पर इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है कि ये लोग पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से हैं जो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न मना रहे हैं |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

“*पश्चिम बंगाल मे ममता की जीत पर जैश ए मोहम्मद के हौसले हुए बुलंद. निकाला जुलुस.*जेश ए मोहम्मद का आतंकी ठिकाना और उनके नारे सुनो इंडिया तेरी मौत आई। मोदी तेरी मौत आई। । हिंदुओं की मौत आई जैश आईं जैश आईं……ध्यान से देखो आतंकवाद का मजहब क्या है*”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक  

यह वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |

Also Read- पुराने व असम्बंधित वीडियो के संकलन को वर्तमान पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के पलटवार का बता भ्रामकता फैलाई जा रही है।

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड वी-वेरीफाई टूल की मदद से छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें १२ दिसंबर २०२० को ज़ी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | इस खबर में हम वायरल हो रहे वीडियो को देख सकते है | रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी कैंप का है जहां भारत, हिंदू धर्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए थे। प्रशिक्षण उसी स्थान पर किया जा रहा है जहां भारतीय वायु सेना (IAF) ने २०१९ में आतंकी लॉन्चपैड्स के खिलाफ हवाई हमला किया था |

नीचे आप ज़ी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित वीडियो और वायरल हो रहे वीडियो के बीच की समानतायें देख सकते है जिससे हम ये अंदाजा लगा सकतें हैं कि दोनों वीडियो एक ही है और पाकिस्तान स्थित बालाकोट से है |

इसके पश्चात हमने यूट्यूब पर सम्बंधित किवर्ड सर्च किया जहाँ हमें यह वीडियो १२ दिसंबर २०२० को विओन न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर उपलब्ध मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर फिर से सक्रिय | भारत विरोधी गतिविधियों पर फोकस करेगा यह कैंप |”

वीडियो के विवरण से अनुसार भारत में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकियों को बालाकोट के कैंपों में ट्रेनिंग दी जा रही है | मसूद अजहर के दो भाई कैंप दोबारा खोलते नजर आ रहे है |

Also Read- पिछले वर्ष बांगलादेश के चटगांव में एक महिला पर हुये हमले को वर्तमान बंगाल हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

निष्कर्ष : जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बंगाल से कोई संबंध नहीं रखता है बल्कि यह वीडियो २०२० को पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी कैंप वापस से शुरू करने का है |

Title:पाकिस्तान स्थित बालाकोट से आतंकी कैंप के एक पुराने वीडियो को पश्चिम बंगाल से जोड़ फैलाया गया है|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

19 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

19 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago