जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मैदान में आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने पुंछ सेक्टर के पास भारतीय राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- #ब्रेकिंग: #IAF राफेल लड़ाकू विमान को पाकिस्तानी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा पुंछ सेक्टर में मार गिराया गया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें ET NOW के फेसबुक एकाउंट पर जून 2024 में अपलोड मिला। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है, और न ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है।
खबर के अनुसार ये नासिक में सुखोई Su-30MKI लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त का है।
वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया, “भारतीय वायु सेना का एक सुखोई लड़ाकू विमान आज महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों पायलट दुर्घटना से पहले ही सुरक्षित बाहर निकल आये।”
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें indian express की खबर मिली। 4 जून 2024 को प्रकाशित खबर के अनुसार, “भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान – Su-30 MKI – को महाराष्ट्र के नासिक जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले ने पीटीआई को बताया कि पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अस्पताल ले जाया गया।”
इसके अलावा इस खबर को यहां,यहां और यहां पर पढ़ा जा सकता है।
इसके अलावा हमने अलग अलग कीवर्ड्स के साथ ढूंढना शुरु किया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या लड़ाकू विमान के गिराए जाने की कोई घटना हुई है। हमें कहीं भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो जून 2024 का है, जब भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है।
Title:पाकिस्तानी वायुसेना ने नहीं मार गिराया भारतीय राफेल, पुराना वीडियो झूठे दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस…
2022 में सियालकोट में हुए विस्फोट का वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव…
एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
इस वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है, एबीपी न्यूज की पुरानी…
अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से…