Categories: FalseSocial

कराची बाढ़ के बचाव अभियान में दिख रही ये सबमरीन फर्जी है जिसे वीडियो में एडिट कर जोड़ा गया है।

पाकिस्तान स्थित कराची में इन दिनों मुसलाधार बरसात होने के कारण शहर में कई जगह भारी जलभराव हो गया है और इसी के चलते कराची में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कराची बाढ़ से सम्बंधित सोशल मंचों पर कई तस्वीरें, मैसेज व वीडियो वाईरल हो रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मंचों पर चर्चा का विषय है जिसमें एक फ्लाईओवर दिख रहा है और उसके नीचे काफी पानी भरा हुआ है नज़र आ रहा है। लोगों का आवागमन जारी है, कई लोग वाहनों पर जाते हुए नज़र आ रहे है, कई लोग पैदल जाते हुए नज़र आ रहे है और भारी संख्या में लोग फ्लाईओवर पर खड़े होकर नीचे हुए जलभराव को देख रहे हैं। इस वीडियो में आपको सबमरीन जैसी दिखने वाला एक वाहन पानी में एक ओर से दुसरी ओर जाते हुए नज़र आएगा।

वीडियो के साथ जो शीर्षक वाईरल हो रहा है उसमें लिखा है,

पाक नौसेना ने बाढ़ पीड़ितों के बचाव के लिए कराची की सड़कों पर सबमरीन पीएनएस खालिद को तैनात किया। जनरल बाजवा ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं और कराची नगर निगम को सभी सीवेज गटर खोलने के लिए कहा है ताकि सबमरीन बाढ़ से प्रभावित शहर में पहुंच सके।“

आर्काइल लिंक

इस पोस्ट को सोशल मंचों पर काफी साझा किया गया है। सोशल मंच उपभोक्ताओं ने पाकिस्तान सेना पर तंज कसते हुये इस वीडियो को पोस्ट व साझा किया है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरूवात में हमने इस वीडियो की खोज इन्वीड टूल के माध्यम से रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये कर के की, व तद्पश्चात हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से कराची में लोगों के बचाव के लिए तैनात की गयी सबमरीन के बारे में समाचार लेख ढूंढे, लेकिन हमें कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई, हालाँकि हमें ये ज्ञात हुआ कि पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में खास करके पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी में 70 से ज़्यादा सेना के नौजवान व सिंध रेन्जर्स रेस्क्यू टीम को बाढ़ के पीडितों के बचाव के लिये तैनात किया गया है। 

गल्फ न्यूज़आर्काइव लिंक
द एक्सप्रेस ट्रिब्यूनआर्काइव लिंक

इसके बाद हमें एक ट्वीट हैंडल मिला जहाँ यह वीडियो वायरल हो रहे शीर्षक के साथ पोस्ट किया गया था। 

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने इस ट्वीटर उपभोक्ता के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उसके ट्वीटर हैंडल की जाँच की तो उसके बायो में लिखा था, 

“सभी ट्वीट्स मज़ाक के तौर पर है, 100% नकली व काल्पनिक हैं, मृत या जीवित किसी भी व्यक्ति से समानता विशुद्ध रूप से संयोग है। ग्रेटर पाकिस्तानी, जनरल क़मर बाजवा के निजी सलाहकार।”

अगर आप इनके कराची में लोगों के बचाव के लिये तैनात की गयी सबमरीन वाले पोस्ट के नीचे नज़र आ रहे कमेन्ट्स पर नज़र डालेंगे तो वहाँ आपको दिखेगा कि कई लोगों ने इस पोस्ट को मज़ाक के तौर पर लिया है।

तत्पश्चात हमने इस ट्वीटर उपभोक्ता से संपर्क किया। उसने बताया कि, 

“वाईरल हो रहा वीडियो डिजिटली एडिट किया हुआ है। इस वीडियो को मैंने एडिट किया है। मेरे एक फोलोवर ने मुझे मूल वीडियो भेजा था और उसको मैंने डिजिटली एडिट करके उसमें तैरती हुई सबमरीन डाल दी है। वास्तव में यह प्रसंग कराची के नगन चौरंगी का है और यह वीडियो 27 अगस्त को लिया गया है।“

इसके बाद हमने उस उपभोक्ता से वास्तविक वीडियो मंगवाया। वास्तविक वीडियो में आपको सबमरीन नहीं दिखाई देगी। आपको इस वीडियो में एडवेन्चर नाम का एक लोगो भी दिखाई देगा जो वाईरल हो रहे वीडियो में ब्लर किया गया था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रहा वीडियो एक ट्वीटर उपोभोक्ता के द्वारा डिजिटली एडिट किया हुआ है।

Title:कराची बाढ़ के बचाव अभियान में दिख रही ये सबमरीन फर्जी है जिसे वीडियो में एडिट कर जोड़ा गया है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

18 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

19 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

1 day ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

1 day ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

4 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

4 days ago