2022 में सियालकोट में हुए विस्फोट का वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव जोड़ कर गलत तरीके से साझा किया जा रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर तनाव दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद हाल ही में पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें भी देखी गई हैं। इन्हीं सबके बीच, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। 30 सेकंड का यह किसी रिहायशी इलाके का है जहां पर कई सारे घर दिखाई दे रहे हैं। इस बीच कुछ दूरी पर धमाकों की लपटें दिखाई देती हैं साथ ही जोरदार धमाके भी सुने जा सकते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि, लिपा घाटी में भारत की तरफ से पाकिस्तान को जवाब देते हुए हथियार डिपो को उड़ा दिया गया।पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है…
भारतीय सेना ने POK की लीपा घाटी में स्थित पाकिस्तानी सेना के हथियार डिपो को उड़ाया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो 20 मार्च, 2022 को @ShirazHassan नाम के एक एक्स पोस्ट में शेयर किया हुआ मिला। इसके साथ लिखे कैप्शन में वीडियो को सियालकोट में हुए विस्फोट का बताया गया है।इससे इतना तो पता चलता है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
फिर हमें 20 मार्च, 2022 को मिली द डेली मिलाप की तरफ से एक एक्स पोस्ट में भी यही वीडियो शेयर किया हुआ मिला। यहां पर भी लिखे कैप्शन में वीडियो को उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट में एक सैन्य अड्डे पर हुए विस्फोट का बताया गया है।
आगे हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक न्यूज़ रिपोर्ट एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 20 मार्च 2022 में अपलोड किया हुआ मिला। इसमें हमें वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई दिए। वहीं वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, “उत्तरी पाकिस्तानी शहर सियालकोट में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस दौरान पंजाब प्रांत के छावनी क्षेत्र के पास बम की आवाज़ सुनी गई थी।“
कुछ मीडिया रिपोर्टों के हवाले से पता चलता है कि यह विस्फोट मार्च 2022 में सियालकोट में पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में एक हथियार डिपो में हुआ था। विस्फोट की यह घटना शॉर्ट-सर्किटिंग के चलते हुई थी। इस मामले पर पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से यह बताया गया कि समय पर की गई प्रतिक्रिया के कारण, नुकसान को तुरंत ही नियंत्रित कर लिया गया और आग बुझा दी गई। हादसे में संपत्ति या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी।
हमें पाकिस्तानी मीडिया DAWN की वेबसाइट पर इस घटना से सम्बंधित रिपोर्ट मिली, जो 20 मार्च 2022 की है। इसमें भी यहीं बताया गया कि विस्फोट सियालकोट गैरीसन के पास एक गोला-बारूद शेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आकस्मिक आग लगने के चलते हुआ।
इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो पहलगाम में आतंकी हमले के बाद का नहीं है। पुराना वीडियो है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो साल 2022 का है, जब सियालकोट में एक गोला-बारूद शेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई थी। उसी वीडियो को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के हथियार डिपो को उड़ा देने के फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।
Title:पहलगाम में आतंकी हमले के बाद का नहीं है पाक सेना के हथियार डिपो को उड़ाए जाने का वीडियो, सियालकोट के पुराने विस्फोट का वीडियो हो रहा है वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…
पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस…
एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
इस वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है, एबीपी न्यूज की पुरानी…
अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से…