Missing Context

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर राजभर का बीजेपी को सबक सिखाने वाला पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

राजभर ने यह बयान 2022 में दिया था तब वो बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं थें, 2023 में उनकी पार्टी सुभासपा, एनडीए में शामिल हो गई थी।  

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को कई सीटों पर हार का मुँह ताकना पड़ा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में राजभर बीजेपी का बाजा बजा देने तक की बात कह रहे हैं। दावा किया जा रहा कि उन्होंने यह बयान यूपी में बीजेपी के खराब परफॉरमेंस के बाद दिया है। वहीं यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि…

भारतीय जनता पार्टी का बाजा बाजवा दिया तो मेरा भी नाम ओम प्रकाश राजभर नहीं।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि …

हमने वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए कीवर्ड्स का उपयोग किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो नेशनल दस्तक के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर दो साल पहले 12 जनवरी 2022 को अपलोड किया हुआ मिला। इसमें वीडियो के शुरुआत में ही उनके वायरल क्लिप वाले बयान को सुना जा सकता है। इसमें राजभर बीजेपी के खिलाफ बात कर रहे हैं। लेकिन हम यह भी समझ गए कि कम से कम यह वीडियो पुराना है।  

आर्काइव

मूल वीडियो 2022 का है जबकि इस बार चुनाव 2024 के हुए हैं।इसको आधार बना कर हमने मीडिया रिपोर्ट को ढूंढा। आजतक (आर्काइव) की न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) पिछले साल 2023 में एनडीए में शामिल हुई थी। ऐसे में इस बार का लोकसभा चुनाव उन्होंने एनडीए गठबंधन के साथ लड़ा था। इसी के तहत एसबीएसपी को घोसी लोकसभा सीट मिली थी, जहां से राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, घोसी सीट पर हुई त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में अरविंद राजभर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय से हार गए। 

आर्काइव

इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर ने 2023 में एनडीए का दामन थामा था। इसकी जानकारी उनके आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी मौजूद है। 26 जुलाई 2023 में किए गए पोस्ट में ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा और सुभासपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें राजभर अमित शाह के साथ नज़र आ रहे हैं। 

आर्काइव

ऐसे में जाहिर है कि बीजेपी के खिलाफ बयान देते हुए ओमप्रकाश राजभर का यह वीडियो क्लिप हाल का तो बिलकुल भी नहीं हो सकता । ओमप्रकाश राजभर का यह बयान 2022 का है, जब वे बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं थे।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि, बीजेपी के खिलाफ बयान देते हुए ओमप्रकाश राजभर का वायरल वीडियो क्लिप 2022 का है, तब वो बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं थे। इसलिए ये पोस्ट भ्रामक साबित होता है।

Title:लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर राजभर का बीजेपी को सबक सिखाने वाला पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

8 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

9 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

4 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

4 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

5 days ago