Political

ओम प्रकाश राजभर की मां के निधन पर रोने का वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोड़कर वायरल…..

बेटे को चुनाव में मिली हार की वजह से ओमप्रकाश राजभर नहीं रो रहे थें , बल्कि अपनी मां के निधन पर रो रहे थें।

लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजों के बाद, सोशल मीडिया पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओपी राजभर के रोने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें राजभर को कुछ लोगों ने घेर कर रखा हुआ है और वो फूट -फूटकर रो रहे हैं। साथ ही ओपी राजभर और बेटे अरविंद राजभर को सांत्वना देते और चुप कराते दिख रहे हैं। यूज़र्स द्वारा ये वीडियो इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि घोसी सीट से उनके बेटे अरविंद राजभर को मिली हार का पता चलने के बाद ओपी राजभर रोने लगे। वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है…

क्षत्रियो से चेलेंज कर रहे थे ओपी राजभर अभी देखो हार पच नहीं रहा है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इस वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया। इसमें हमें @sunitarajbhar48 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क दिखाई दिया। इससे संकेत लेते हुए @sunitarajbhar48 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंचे। हमें पता चला कि 12 अप्रैल को वायरल वीडियो शेयर किया गया था। जिसके साथ यहां वीडियो मां को खोने दर्द नेताजी OP लिखा हुआ है। 

आर्काइव

यही वीडियो हमें फेसबुक (आर्काइव) पर अन्य यूज़र्स (आर्काइव) द्वारा 12 अप्रैल 2024 में शेयर किया हुआ मिला। कैप्शन के अनुसार ये वीडियो ओपी राजभर की मां के निधन के बाद का है। 

हमने ओमप्रकाश राजभर के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट देखा, जिसमें उन्होंने अपनी मां के निधन के बारे में जानकारी दी है। ये पोस्ट 11 अप्रैल 2024 का है जिसमें उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपनी मां की तस्वीर को भी शेयर किया है। 

हमारे द्वारा आगे और सर्च करने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 12 अप्रैल, 2024 को एक पोस्ट किया हुआ मिला। इसमें हम ओम प्रकाश राजभर की मां के निधन के बाद अंतिम यात्रा के दौरान की तस्वीरें देख सकते हैं। साथ ही यह भी लिखा देख सकते हैं कि, उत्तर प्रदेश सरकार में मा० कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर की पूज्य माताजी श्रीमती जितना देवी जी के निधन उपरांत ग्राम-फतेहपुर, कटौना सिंधोरा वाराणसी में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।अंतिम दर्शन के पश्चात अंत्योष्टि संस्कार हेतु प्रस्थान करते हुए। इन तस्वीरों में हम ओपी राजभर को उन्हीं कपड़ों में देख सकते हैं जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहन रखा है।

आर्काइव

अंत में हमने यूपी तक की वेबसाइट पर ओपी राजभर की मां के निधन से जुड़ी एक रिपोर्ट को देखा। जिसे 12 अप्रैल 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ओम प्रकाश राजभर की मां के निधन के बाद अंतिम यात्रा के दौरान राजभर भावुक हो कर फूट-फूटकर रोने लगे थें। 

आर्काइव

उपरोक्त तथ्यों को देखने से साफ है कि ओपी राजभर की मां के निधन के बाद उनके रोने के वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसको लोकसभा चुनाव से जोड़ कर भ्रामक दावा किया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि असल में वायरल वीडियो का लोकसभा चुनाव से कोई मतलब नहीं है। वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले का है, जब अप्रैल 2024 में ओपी राजभर की मां का निधन हो गया था, जिसके बाद वो भावुक हो कर सभी के सामने रो पड़े थे। उसी वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोड़ा जा रहा है।

Title:ओम प्रकाश राजभर की मां के निधन पर रोने का वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोड़कर वायरल…..

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago