यह वीडियो नूह हिंसा के बाद का नहीं है, पुराना है। हमने इस बात की पुष्टि हरियाणा पुलिस से की है।
31 जुलाई को हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार जाँच कर रही है और आरोपियो को गिरफ्तार करने में जुटी है। अभी तक हरियाणा पुलिस ने 259 लोगों को गिरफ्तार किया है और 60 लोगों पर एफ.आई.आर दर्ज हुई है। ऐसे में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कई सारी पुलिस की गाड़ियाँ देख सकते है और पुलिस को कुछ महिलाओं को गिरफ्तार करते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। और ये उसी का वीडियो है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“पत्थरबाजों की गर्मी शांत करती हुई हरियाणा पुलिस। Full Support to BJP CM ML Khattar. जितने भी हिंदू मारे गए नूंह हिंसा में उनसब का हिसाब होना चाहिए । This happens when you question your elected Government.”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यह वीडियो मोहम्मद खालिद नामक एक यूज़र द्वारा 24 अप्रैल 2020 को ट्वीटर पर शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो हरियाणा के पलवल जिले के उटावड़ गांव का है। आप उस पोस्ट को नीचे देख सकते है।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने पलवल जिले के उटावड़ पुलिस थाने के थाना प्रभारी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह कोरोनाकाल वर्ष 2020 का है। गौ हत्या के मामले में पुलिस गांव में रह रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने गयी थी। तभी उसके परिवाजनों ने पुलिस पर हमला किया, मारपीट की व बदसलूकी की। जिस वजह से दूसरी बार जब पुलिस गिरफ्तारी के लिये गयी तो काफी बड़ी फोर्स के साथ गयी थी और उनके साथ ड्यूटि मैजिस्ट्रैट भी थे। और आरोपी तो घर पर न पाकर पुलिस ने उसके घर में रह रही महिलाओं को गिरफ्तार किया था। यह वीडियो उस मामले का है। इसका नूंह हिंसा के कोई संबन्ध नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो हाल ही में नूंह में हुई हिंसा का नहीं है। वर्ष 2020 में हरियाणा के उटावड़ में हुई गिरफ्तारी के वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।
Title:वर्ष 2020 में हरियाणा के उटावड में पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के वीडियो को नूंह हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…