इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा सरासर फर्जी है।
इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो एक संसद का है जहां पर कई सांसद आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि यह इजरायल की संसद का वीडियो है, जहां अब उनके सांसद ही सरकार का समर्थन नहीं कर रहे हैं और आपस में लड़ रहे हैं।पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है…
इजरायली पार्लियामेंट में खुलकर लड़ाई। जायोनिष्ट सरकार को खुद इजरायल के सांसद समर्थन नहीं करते और भारत के गोबरभक्त “इजरायल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है” का नारा लगाकर अपना गोबर कर्तव्य पूरा कर रहे है। ये गोबरभक्त देश की शांति के लिए इतने ही खतरारूप है जितना जायोनिष्ट विश्वशांति के लिए।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो से स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो अल-जजीरा के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर इस वीडियो को 15 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो जॉर्जियाई संसद का बताया गया है। कैप्शन में लिखा था, “विवादास्पद कानून से जॉर्जियाई संसद में लड़ाई छिड़ गई।“
आगे जा कर हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर 15 अप्रैल 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि जॉर्जियाई संसद में सांसदों के बीच यह लड़ाई 3 मार्च, 2023 को प्रस्तावित ‘विदेशी एजेंट’ विधेयक पर बहस के दौरान हुई थी। संसद में उस समय अराजक हो गया जब विपक्षी सांसदों ने बिल के जॉर्जियाई संप्रभुता पर संभावित प्रभाव के बारे में चिंता जताते हुए कानून के समर्थकों के साथ झड़प की। इस विवाद के परिणामस्वरूप हाथापाई हुई, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। वहीं रिपोर्ट में वायरल वीडियो को शेयर किया हुआ देख सकते हैं।
हमें यह वीडियो कई न्यूज वेबसाइटों और उनके यूट्यूब चैनलों पर भी अपलोड किया हुआ मिला।
सीएनएन की 15 अप्रैल 2024 को छपी खबर के अनुसार, “जॉर्जिया की संसद में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के सांसदों के बीच एक कानून को लेकर मारपीट हो गई थी। फुटेज में दिखाया गया कि विपक्षी सांसद ने सत्तारूढ़ दल के नेता को मुक्का मारा, जिसके बाद संसद में हंगामा हो गया था।“
यानी स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल की घटना नहीं बल्कि पुराना मामला है। जॉर्जिया की संसद में हाथापाई के पुराने वीडियो को इजरायल का बताया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो 2024 का है जब जॉर्जिया की संसद में फॉरेन एजेंट लॉ को लेकर सांसदों के बीच हाथापाई हो गई थी। इसका इजरायल से कोई संबंध नहीं है और यह हाल का भी वीडियो नहीं है।
Title:जॉर्जिया की संसद में सांसदों के बीच एक कानून को लेकर मारपीट का पुराना वीडियो इजरायल का बता कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…
लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के विरोध में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…
इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…