False

मथुरा में कृष्ण भक्तों द्वारा बैरिकेड तोड़ने का यह वीडियो नहीं; यह छत्तीसगढ़ की ‘विहिंप’ रैली है

यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा का है। इस बात की पुष्टि हमने स्थानीय मीडिया कंपनी के सीईओ से की है। मथुरा के एसपी ने इस दावे को गलत बताया है।

हाल ही में मथुरा (Mathura) में 6 दिसंबर को हुई बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) गिराने की बरसी पर कुछ हिंदू संगठनों ने शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Masjid) पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। उसके बाद पुलिस ने शहर में धारा-144 लगा दी थी। 

इसके पार्श्वभूमि पर एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप भीड़ को पुलिस के बैरिकेड हटाते हुए देख सकते है। उनके हाथों में आप केसरी रंग के झंडे भी देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मथुरा का है।

वायरल हो रहो पोस्ट के साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, “सुना है मथुरा में कृष्ण भक्तों ने बेरीकेटिंग तोड़ दी जय श्री कृष्णा हर हर महादेव।“

फेसबुक 

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने मथुरा के एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को यह वीडियो भेजा तो उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो मथुरा का नहीं। इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। जिस शख्स ने इस गलत खबर को फैलाया है हमने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।”

मथुरा पुलिस ने ट्वीटर पर 8 दिसंबर को इस वीडियो के बारे में स्पष्टिकरण दिया था। उसमें उन्होंने लिखा कि इस वीडियो का मथुरा से कोई संबन्ध नहीं है। इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है और इसमें कार्रवाई की जा रही है। लोगों से ऐसी अफवाह न फैलाने का आग्रह है।

आर्काइव लिंक

इससे हमें यह पता चल गया कि वायरल हो रहा वीडियो मथुरा का नहीं । 

फिर वायरल वीडियो कहा का है?

हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें यही वीडियो 13 अक्तूबर को क्लिपर 28 द्वारा प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि कोरबा में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में ‘हिंदू हुंकार रैली’ आयोजित की गई थी और ये वीडियो उसका है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने क्लिपर 28 के सीईओ आर. अजित से संपर्क किया व उनसे इस वीडियो के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा का है। वहाँ विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने एक रैली आयोजित की थी। दरअसल उसके कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बजरंग दल के ध्वज को निकाल कर नष्ट कर दिया था, जिसकी वजह से वहाँ हिंदू व मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके खिलाफ कोरबा में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने रैली निकाली थी।” 

नई दुनिया द्वारा 12 अक्तूबर को प्रकाशित किया हुआ एक लेख मिला। उसमें इस बात की जानकारी दी गयी है कि कोरबा में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने एक रैली का आयोजन किया था। लेख में लिखा है कि कवर्धा में हुई हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ कई शहरों में हिंदू आक्रोश हुंकार रैली निकाली। उनका आरोप था कि प्रशासन ने इस मामले में एक तरफा कार्रवाई की है। कोरबा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगायी गई बैरिकेड लांघकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और वहाँ उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सैंपा।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मथुरा का नहीं, बल्कि इस वर्ष अक्तूबर में छत्तीसगढ़ के कोरबा में आयोजित की गई रैली का है।

Title:मथुरा में कृष्ण भक्तों द्वारा बैरिकेड तोड़ने का यह वीडियो नहीं; यह छत्तीसगढ़ की ‘विहिंप’ रैली है

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago