सोशल मंचों पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक जगह पर भाजपा दफ्तर में तोड़ फोड़ की घटना दिख रही है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को बीजेपी का झंडा लिए ऑफिस में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है। वहीं यूज़र्स इस वीडियो को हाल का समझ कर इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए इस कैप्शन के साथ साझा कर रहे हैं…
देश की आम जनता बीजेपी को 400 सीट जितवाने में पूरी तैयारी से अपना महत्वपूर्ण योगदान के साथ साथ वोट देते हुए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से सम्बंधित एक वीडियो रिपोर्ट दिखाई दिया। जिसे 19 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। इसके अनुसार ये वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा का है, जहां पर बीजेपी नेता को टिकट न दिए जाने पर नाराज समर्थकों द्वारा तोड़ फोड़ की गई थी। डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि चुनावों के लिए बीजेपी ने 148 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी। साथ ही 11 सीटों को छोड़कर पार्टी सभी चरणों की सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किये थें। लेकिन सूची जारी होते ही राज्य में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।
इसके बाद हमें यही वीडियो ओड़िया में स्थानीय न्यूज आउटलेट्स कनक न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला। 20 मार्च 2021 में अपलोड हुए वीडियो के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मालदा में विधानसभा उम्मीदवार के नाम पर अपने नेता को टिकट न दिए जाने से नाराज़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की।
जबकि वायरल वीडियो में से एक तस्वीर के साथ एबीपी बांग्ला ने यह रिपोर्ट पेश किया था कि मालदा के गाजोल में टिकट न मिलने की वजह से भाजपा नेता सागरिका घोष के नेतृत्व में नाराज़ कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की , जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया था। पूरा मामला यह था कि भाजपा ने मालदा जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें से 6 सीटों पर उम्मीदवार के नाम को लेकर पार्टी सदस्यों में असंतोष पैदा हो गया था। इसी को लेकर भाजपा के वर्करों ने पार्टी ऑफिस में तोड़ फोड़ की।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को गलत पाया है। जो असल में साल 2021 में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ का पुराना वीडियो है।
Title:वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2021 का है, जब टिकट वितरण से असंतुष्ट होकर कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…