फैक्ट क्रेसेंडो ने चेरलापल्ली जेल के अधिकारी से इस बात की पुष्टि की है कि यह वीडियो पुराना है और जेल का नहीं है।
हाल ही में एक वायरल वीडियो में मोहम्मद पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के लिये तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद विधायक को चेरालापल्ली जेल भेज दिया गया।
इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उसके साथ दावा किया जा रहा है कि टी राजा सिंह जेल में खाना खा रहे है। और इसको वर्तमान का बताकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “कट्टर हिन्दू बनना आसान नही जेल की रोटी भी खानी पड़ती है टी राजा सिंह फिर भी शेर के चेहरे पर हंसी।”(शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को ध्यान में रखकर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। तो हमें इसका मूल वर्जन टीम राजा सिंह एम.एल.ए नामक एक पेज पर 28 जुलाई 2021 को एक यूज़र द्वारा शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि गोशामहल के विधायक टी राजा सिंह को हर चार दिन में एक बार कोर्ट में सुबह से शाम तक हाजिरी लगाने होती है। जिस वजह से वे कोर्ट में बैठकर खाना खा रहे है।
चूंकि दावे में ऐसा लिखा है कि वे जेल में बैठकर खाना खा रहे है और वे अभी हैदराबाद के चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में है तो फैक्ट क्रेसेंडो ने वहाँ के अधिकारी से बात की। उन्होंने हमें बताया कि, “यह वीडियो चेरलापल्ली जेल का नहीं है, यह नामपल्ली कोर्ट का वीडियो है। यह लगभग एक साल पहले का, अभी का नहीं है। यहाँ उन्हें जेल के नियम अनुसार सारी गतिविधियाँ करनी होती है। ऐसे जेल में खाना खाते समय वीडियो नहीं लेता।“
फिर आगे बढ़ते हुये हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया। हमें ABN के ई-पेपर में चेरलापल्ली सेंट्रल जेल द्वारा प्रसारित किया हुआ प्रेस नोट मिला। उसमें भी यही बताया गया है कि यह वीडियो चेरलापल्ली जेल का नहीं है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, वर्ष 2019 का है। और यह चेरलापल्ली जेल का वीडियो नहीं है।
Title:टी राजा सिंह का खाना खाते हुये वीडियो अभी का नहीं पुराना है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…