वायरल हुआ ये वीडियो पुराना है। यह गाना सुनिधि चौहान ने आई.आई.टी दिल्ली के एक फेस्टीवल में गाया था। इसका जयपुर में हुये भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम से कोई सम्बन्ध नहीं है।

हाल ही में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सौ दिन पूरे होने के मौके पर जयपुर में एक कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। उसमें सुनिधि चौहान का कॉन्सर्ट रखा गया था। उस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उसको जोड़कर सुनिधि चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें “बीड़ी जलाई ले” गाना गाते हुये सुन सकते है। कुछ समय बाद वो सिगरेट पीने का एक्शन करती है और सभी को करने के लिये कहती है और फिर वो बीड़ी जलाई ले गाना फिर से गाती है। इसको शेयर कर यूज़र्स भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कस रहे है और कह रहे है कि यात्रा में ऐसे प्रोग्राम हो रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “सुनिधी चौहान। भारत जोडो यात्रा अल्बर्ट हॉल, जयपुर।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इसकी जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें वहाँ यहीं वीडियो लाइव आर्टिस्ट नामक एक चैनल पर 25 अप्रैल 2022 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो आई.आई.टी दिल्ली के रेंडिज़वस फेस्टिवल में हुये सुनिधि चौहान के कॉन्सर्ट का है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं बल्की आठ महिने पहले का है। आपको यह भी बता दें कि यह वीडियो भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले का है। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी।
आगे बढ़ते हुये हमें सुनिधि चौहान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 अप्रैल 2022 को कुछ तस्वीरें पोस्ट की हुई मिलीं । इसके साथ सुनिधि चौहान ने जानकारी दी है कि यह आई.आई.टी दिल्ली में हुये कॉन्सर्ट की तस्वीरें है। इनमें आप देख सकते है कि उन्होंने वही कपड़े पहने है जो वायरल वीडियो में दिख रहे है।
इसके बाद हमने उनकी इसी कार्यक्रम के समय की तस्वीरें उनके फेसबुक पेज पर 25 अप्रैल 2022 को पोस्ट की हुई मिली। आप नीचे उन तस्वीरों को देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के बाद हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्की 8 महीनें पुराना है। इसका भारत जोड़ो यात्रा से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Title:क्या सुनिधि चौहान ने भारत जोड़ो यात्रा के कॉन्सर्ट में “बीड़ी जलाई ले” गाना गाया?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
