False

भयानक रूप से पहाड़ से टूट कर गिरते पत्थर का वीडियो क्या वाकई में हिमाचल के मनाली से है ? जाने वायरल वीडियो का सच…

3 साल पुराने श्रीनगर के हाइवे पर हुए हादसे के वीडियो को हिमाचल का हाल का बता कर फैलाया गया है।

देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां भी उफान पर हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार हिमाचल के मौजूदा हाल साल 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आयी आपदा के जैसे हैं। ऐसे में राज्य सरकार के साथ केंद्रीय एजेंसिया भी हालातों की मॉनिटरिंग कर रही है। इसी को जोड़ कर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक हाईवे पर एक पहाड़ से बड़े पैमाने पर चट्टानों और पत्थरों के गिरने का वीडियो व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है। जिसको वायरल करते हुए ये दावा किया गया है कि वीडियो हिमाचल प्रदेश के मनाली का है। जहां पर इस प्रलय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यूज़र द्वारा साझा करते हुए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि….

अलर्ट: हिमाचल प्रदेश के मनाली में प्रलय जैसा भूस्खलन|”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

हमने गूगल पर वायरल वीडियो से तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया जहां हमें इससे जुड़े द ट्रिब्यून का एक यूट्यूब वीडियो मिला। जिसे 28 जुलाई, 2019 की तारीख में अपलोड किया गया था। यहां पर हम वायरल फुटेज के अंश को देख सकते हैं। जिसके निचे एक कैप्शन में रामबन में पथराव के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद हो गया लिखा था। 

हमने वीडियो को देखने के बाद कीवर्ड्स के माध्यम से द ट्रिब्यून की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट को 29 जुलाई 2019 की तारीख में देखा। जिसमें ये बताया गया है कि राज्य के रामबन जिले में पड़ने वाले राजमार्ग के रामबन और बनिहाल खंड के बीच अलग  स्थानों पर पत्थर गिरने के कारण 3 साल पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से गिरते पत्थर का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल। फैक्ट क्रेसेंडो की पड़ताल में वायरल दावा फ़र्ज़ी साबित हुआ। वायरल वीडियो का सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश के मनाली से नहीं है। राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। क्षेत्र में भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा सहित राजमार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक लगा दी गयी थी। जिसके कारण पंथाल क्षेत्र में पत्थर गिरे।साथ ही बैटरी चश्मा, डिगडोल और मारोग सहित अन्य स्थानों पर भूस्खलन हुआ।

पड़ताल में अधिक ढूंढने पर यही वीडियो हमें आजतकएबीपी के यूट्यूब चैनल पर 3 साल पहले अपलोडेड मिला। 

इसलिए ऐसा स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो को हाल का बता कर तथा हिमाचल के मनाली से जोड़ गलत सन्दर्भ में वायरल किया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों की जाँच से यह पता चलता है की वायरल वीडियो 3 साल पुराने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पत्थर गिरने का है। जिसे हिमाचल प्रदेश के मनाली में भूस्खलन के प्रलय के नाम से गलत दावे से वायरल किया गया है।

Title:भयानक रूप से पहाड़ से टूट कर गिरते पत्थर का वीडियो क्या वाकई में हिमाचल के मनाली से है ? जाने वायरल वीडियो का सच…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

9 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

9 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago