Political

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपर फेंके गये जूते के पांच साल पुराने वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो अभी का नहीं पांच साल पुराना है। इसका वर्तमान से कोई संबन्ध नहीं है।

इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। उसी को जोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि वो एक सभा में भाषण दे रहे है और उनके उपर वहाँ मौजूद एक शख्स जूता फेंकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अभी का है। इसको शेयर कर लोग शिवराज सिंह पर नाराज़गी जता रहे है और आने वाले चुनाव में उनको मुख्यमंत्री ना बनाने की बात कर रहे है। 

“सीएम शिवराज सिंह चौहान जी पर जूते फेकना आम जनता में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी बता रहा है। यह स्पष्ट है कि जुमलों की राजनीति का अब अंत निकट है। झूठी घोषणाओं एवं लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने वालों के दिन पुरे हो गए है। जनादेश लूटने वालों का नकाब उतर गया है। अब सिर्फ सच टिकेगा।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यहीं वीडियो 3 सितंबर 2018 को न्यूज़ तक के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी का है। वहाँ चल रही सभा में एक शख्स ने मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकी थी। बताया जा रहा है कि एस.सी/ एस.टी एक्ट के खिलाफ सीएम पर चप्पल फेंकी गयी। मगर इस घटना में मुख्यमंत्री को चप्पल नहीं लगी। वहाँ मौजूद सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

4 सितंबर 2018 को प्रकाशित पत्रिका की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीधी जिले में जन आशीर्वाद यात्रा की सभा के दौरान यह घटना हुई थी। जब मुख्यमंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे तभी मंच पर बैठे युवाओं ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे लगाये और फिर मंच पर चप्पल फेंकी । वह चप्पल सीएम तक पहुंची नहीं इसलिये उन्हें लगी नहीं, पुलिस ने तुरंत उन लड़कों को पकड़ लिया। आपको बता दें कि इस घटना से ठीक पहले जब मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे थे तब उनके रथ पर पथराव हो गया। इस घटना में रथ के कांच फूट गये थे। इन सभी घटनाओं के लिये मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को अपराधी ठहराया था।

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्की पांच साल पुराना है। इसका वर्तमान से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपर फेंके गये जूते के पांच साल पुराने वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

4 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

4 days ago