यह वीडियो अभी का नहीं पांच साल पुराना है। इसका वर्तमान से कोई संबन्ध नहीं है।
इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। उसी को जोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि वो एक सभा में भाषण दे रहे है और उनके उपर वहाँ मौजूद एक शख्स जूता फेंकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अभी का है। इसको शेयर कर लोग शिवराज सिंह पर नाराज़गी जता रहे है और आने वाले चुनाव में उनको मुख्यमंत्री ना बनाने की बात कर रहे है।
“सीएम शिवराज सिंह चौहान जी पर जूते फेकना आम जनता में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी बता रहा है। यह स्पष्ट है कि जुमलों की राजनीति का अब अंत निकट है। झूठी घोषणाओं एवं लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने वालों के दिन पुरे हो गए है। जनादेश लूटने वालों का नकाब उतर गया है। अब सिर्फ सच टिकेगा।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यहीं वीडियो 3 सितंबर 2018 को न्यूज़ तक के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी का है। वहाँ चल रही सभा में एक शख्स ने मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकी थी। बताया जा रहा है कि एस.सी/ एस.टी एक्ट के खिलाफ सीएम पर चप्पल फेंकी गयी। मगर इस घटना में मुख्यमंत्री को चप्पल नहीं लगी। वहाँ मौजूद सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
4 सितंबर 2018 को प्रकाशित पत्रिका की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीधी जिले में जन आशीर्वाद यात्रा की सभा के दौरान यह घटना हुई थी। जब मुख्यमंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे तभी मंच पर बैठे युवाओं ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे लगाये और फिर मंच पर चप्पल फेंकी । वह चप्पल सीएम तक पहुंची नहीं इसलिये उन्हें लगी नहीं, पुलिस ने तुरंत उन लड़कों को पकड़ लिया। आपको बता दें कि इस घटना से ठीक पहले जब मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे थे तब उनके रथ पर पथराव हो गया। इस घटना में रथ के कांच फूट गये थे। इन सभी घटनाओं के लिये मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को अपराधी ठहराया था।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्की पांच साल पुराना है। इसका वर्तमान से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपर फेंके गये जूते के पांच साल पुराने वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…