यह वीडियो पुराना है। इसका वर्तमान में घट रही घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के चलते एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कई लोगों की भीड़ को आपस में लड़ते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में राज्य में चल रहे हंगामे के बीच शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई ओर मारपीट। ये तो होना ही था।“
Read Also: क्या आज़मगढ़ के उप-चुनाव में भाजपा के निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के लिये प्रचार किया?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर हमें यही वीडियो ए.बी.पी माझा के चैनल पर 1 मार्च 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि नवी मुंबई के ऐरोली में म.न.पा भवन के उद्घाटन के दौरान शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी।
जिसके चलते शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संदीप नाईक की गाड़ी की तोड़फोड़ की थी। इस भवन के उद्घाटन के श्रेय दोनो भी पार्टी लेना चाहती थी, इस वजह से उनके बीच हाथापाई हो गयी।
ए.बी.पी के मुताबिक यह घटना 1 मार्च 2019 को हुई थी। इसमें यह भी बताया गया है कि इस झगड़े ने शहर में तनाव का महौल बना दिया था। संदीप नाईक पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के हमले का विरोध करते हुये राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकार्ताओं नें नवी मुंबई में ऐरोली, कोपरखैरणे, दीघा और घनसोली को बंद करना शुरू कर दिया था।
इससे हम यह कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं है। बता दें कि मार्च 2019 में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस एक दूसरे की विरोधी पार्टियां थी। नवंबर 2019 में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनो ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी।
Read Also: क्या आज़मगढ़ के उप-चुनाव में भाजपा के निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के लिये प्रचार किया?
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावे में पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो हाल ही में महाराष्ट्र में हो रहे राजनीतिक संकट का नहीं है। यह पुराना वीडियो है।
Title:क्या महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के चलते शिवसेना और राष्ट्रवादी के नेता की हुई लड़ाई? जानिये सच…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…