शिवराज सिंह चौहान के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के पुराने वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।
यह वीडियो सात महीने पुराना है। इसका मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में मध्य प्रदेश में हुये विधानसभा चुनाव हुये थे। उसके परिणाम 3 दिसंबर को आये, जिसमें भाजपा की जीत हुई। इसके चलते शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से मिलने गये थे।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “मुख्यमंत्री गये विदिशा बागेश्वर धाम से मिलने। जाग जाओ रे जीत गयी BJP”
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक चैनल पर 12 अप्रैल को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के विदिशा में हुई कथा में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धीरेंद्र शास्त्री से मिले।
जाँच के दौरान हमें यह वीडियो 12 अप्रैल को संस्कार टी.वी के चैनल पर भी प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें भी यही जानकारी दी गयी है कि विदिशा में हुई कथा के दौरान शिवराज सिंह धीरेंद्र शास्त्री से मिले।
13 अप्रैल को न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट में भी शिवराज सिंह चौहान और धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीरें प्रकाशित की गयी है। उसमें भी यही बता गया है कि 12 अप्रैल को शिवराज सिंह चौहान अचानक बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में गये थे। वहाँ उन्होंने कथावाचक के रूप में लोगों को राम-सीता और हनुमान की कथा सुनाई थी। शिवराज सिंह की कथा के दौरान लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर उनकी कथा सुनी। इस दौरान शिवराज सिंह ने भजन भी गाया था।
चूंकि यह वीडियो अप्रैल का है हम कह सकते है कि यह भाजपा की जीत के बाद का वीडियो नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावे के साथ पूरा कथन नहीं किया गया है। यह वीडियो मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद का नहीं है। यह सात महीने पुराना वीडियो है।
Title:शिवराज सिंह चौहान के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के पुराने वीडियो को हाल ही का बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context