Political

क्या शिवपाल यादव अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने लगे हैं ?  जानिए सच…

शिवपाल यादव सपा के खिलाफ बयान नहीं दे रहे हैं, पुराना वीडियो हाल के दावे से वायरल। 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा नेता शिवपाल यादव का एक वीडियो चुनाव के दौरान तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी पार्टी के खिलाफ जा कर बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में शिवपाल कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी तो बिलकुल भटक गई है। यह हो गई है चोर उचच्‍कों की पार्टी। माफियाों की पार्टी। किसी की जमीन पर कब्‍जा। शराब माफिया से लेकर ऐसे लोगों से पार्टी चलेगी क्‍या? कहां नेता जी ने कितनी मेहनत से पार्टी बनाई थी। उसको बर्बाद कर दिया इन लोगों ने।  

सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं। वीडियो इस कैप्शन के साथ है…

समाजवादी पार्टी चोर उचक्कों की पार्टी शराब माफियाओं और जमीन हङपने कब्जाने वालो की पार्टी हो गई है” शिवपाल यादव

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि …

हमने जांच शुरुआत में यह देखा कि वीडियो के ऊपर बायीं तरफ दैनिक जागरण लिखा है। जिसकी मदद से हमने वीडियो को ढूंढा। हमने देखा कि दैनिक जागरण के फेसबुक पेज पर असली वीडियो मौजूद है। जिसे 27 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था। वीडियो तब का है जब लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने खुद को सपा से अलग करके अपनी नई पार्टी बनाई थी। उन्होंने सपा पर अपनी खीज निकालते हुए चोर उचक्कों की पार्टी मतलब वायरल वीडियो वाला बयान दिया था।

दैनिक जागरण आर्काइव

यह वीडियो दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

शिवपाल यादव साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा से अलग हुए थें। साल 2018 में शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी बनाई जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी था। इस बारे में साल 2018 में कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित खबर देखे जा सकते हैं।

हालांकि अक्टूबर 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल यादव ने तमाम मतभेदों को भूलकर वापस सपा का दामन थाम लिया। इस बारे में हम एनडीटीवी की रिपोर्ट 8 दिसंबर 2022 में देख सकते हैं। जिसके अनुसार शिवपाल ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा)का समाजवादी पार्टी में किया विलय कर दिया था। 

इस प्रकार यह साफ़ होता है कि शिवपाल यादव अभी सपा में है। वायरल वीडियो उस समय का है जब शिवपाल यादव सपा से अलग हो चुके थें।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात यह पता चलता है कि सपा नेता शिवपाल यादव के पुराने बयान को हालिया दावे से फैलाया जा रहा है। ये वीडियो साल 2019 का है जब शिवपाल सपा से अलग हो चुके थें। 

Title:क्या शिवपाल यादव अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने लगे हैं ? जानिए सच…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

राहुल गांधी ने नहीं कहा कि संविधान का निर्माण महात्मा गांधी ने किया , एडिटेड वीडियो फेक दावे से वायरल……..

वायरल वीडियो एडिटेड है, असल बयान में उन्होंने संविधान के लिए डॉ. आंबेडकर और महात्मा…

4 hours ago

ट्रेन को धक्का देते जवानों के वायरल वीडियो का जानिए सच…

सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें…

4 hours ago

राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का विचार इस्लाम से लिया था।

राहुल गांधी का बयान भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है। असल वीडियो में…

4 hours ago

पानी से भरी सड़क में बाइक से गिरती महिला और बच्चे का कराची का वीडियो भारत के नाम पर वायरल…

वायरल वीडियो कराची का है जिसे भारत का बता कर गलत दावे से फैलाया जा…

4 hours ago

क्या सलमान खान के मुंबई फ्लैट में लगी आग? जानिए सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊँची इमारत…

22 hours ago

वीडियो में दिख रही महिला का मोहम्मद रफी की पोती नहीं है, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर भगवान श्रीकृष्ण का भजन ‘हरि सुंदर नंद मुकुंद’ गाते हुए एक महिला…

1 day ago