Social

रेलवे-एनटीपीसी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के पुराने वीडियो को अग्निपथ योजना का बताकर वायरल

सरकार द्वारा बनाई गई अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ जावा किया जा रहा है कि आरजेडी समर्थक को अग्निपथ योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन प्रदर्शन करने आ गया है। वीडियो को लेकर यूजर्स मजाक बना रहे हैं।

वायरल वीडियो में पत्रकार एक प्रदर्शनकारी छात्र को योजना को लेकर सवाल पूछ रहा हैं। लेकिन शख्स जवाब नहीं दे पाता है और खुद को लालू यादव और आरजेडी का समर्थक बताकर वहां से चला जाता है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्सने लिखा है – ये हैं वो लोग जो छात्रों को भड़का रहे हैं, जिन्हें खुद “अग्निवीर योजना” के बारे में कुछ नहीं पता है। ये लालू यादव की आरजेडी का है। पत्रकारों द्वारा पूछताछ करने पर ये वहाँ से भाग खड़ा हुआ। 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो प्रिंसिपल ऑफ न्यूज नाम के यूट्यूब चैनल पर 28 जनवरी 2022 को पोस्ट किया गया मिला। इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है। तकरीबन 6 महीने पुराना है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि – RRB-NTPC का मतलब पता नहीं लेकिन कर रहे छात्रों के लिए Protest। 

चैनल में दी गई हेडलाइन के अनुसार वायरल वीडियो बिहार में हुए RRB-NTPC को लेकर हुए प्रदर्शन का है।

यहां नीचे वायरल वीडियो का मूल वीडियो देख सकते हैं। 

क्या था RRB-NTPC प्रोटेस्ट?

आरआरबी द्वारा 14 जनवरी 2022 को एनटीपीसी CBT-1 का रिजल्ट जारी किया गया था।  जिसमें बोर्ड ने 7,05,446 उम्मीदवारों का चयन CBT-2 (RRB NTPC CBT 2 Exam) के लिए किया था। जिसे लेकर छात्रों का आरोप था कि 7 लाख कैंडिडेट्स की जगह 7 लाख रोल नंबरों का चयन किया गया है। छात्रों का कहना था कि 5-5 पदों के लिए 1 उम्मीदवार का चयन किया गया है।  जिससे कि कई उम्मीदवारों का सिलेक्शन नहीं हो पाया। जिसके बाद यूपी और बिहार के छात्र मामले को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा झूठा है। वीडियो पांच महीने पुराना है। वीडियो का अग्निपथ प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है।

Title:रेलवे-एनटीपीसी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के पुराने वीडियो को अग्निपथ योजना का बताकर वायरल

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

क्या सलमान खान के मुंबई फ्लैट में लगी आग? जानिए सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊँची इमारत…

9 hours ago

वीडियो में दिख रही महिला का मोहम्मद रफी की पोती नहीं है, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर भगवान श्रीकृष्ण का भजन ‘हरि सुंदर नंद मुकुंद’ गाते हुए एक महिला…

13 hours ago

राजस्थान के दौसा का एक पुराना वीडियो,  बिहार में 2025 की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ से जोड़कर गलत तरीके से वायरल…

17 अगस्त 2025 को, कांग्रेस नेता  राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम में 'मतदाता अधिकार…

13 hours ago

मनीषा डेथ केस में प्रदर्शन से जोड़ कर 2 महीने पहले हुए एक हादसे का वीडियो, भ्रामक दावे से वायरल….

वायरल वीडियो का मनीषा केस से कोई संबंध नहीं है, यह लोहारू के एसडीएम मनोज…

2 days ago

एक पुरानी किडनैपिंग का वीडियो भारत की हालिया घटना के रूप में भ्रामक दावे से वायरल…

इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में हुए एक पुराने अपहरण के वीडियो को गलत तरीके से…

2 days ago

अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ कांड पर मनोज तिवारी का 6 साल पुराना बयान, रेखा गुप्ता पर हुए हालिया हमले से जोड़ कर वायरल…

मनोज तिवारी का दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को स्क्रिप्टेड बताने का…

2 days ago