Political

रामदास आठवले का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया बजट से जोड़ कर वायरल….

बजट 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आठवले को बजट पर कथित प्रतिक्रिया देते हुए सुना जा सकता है। पूरे वीडियो में वो बजट 2024 को लेकर केवल नाइस बजट ,बेस्ट बजट बोलते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि 2024 के बजट पर रामदास आठवले की प्रतिक्रिया में वो बस ‘नाइस बजट’,‘बेस्ट बजट’ बोलते दिखाई दिए।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- जो लोग कल का बजट नहीं जानते उनके लिए बहुत ही सरल शब्दों में। 

ट्विटर  । आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग की-वर्ड के साथ ढूंढना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला।ये वीडियो 1 फरवरी 2019 को अपलोड  किया गया है। इससे ये साफ है कि रामदास आठवले का ये वीडियो 2019 में आई  ‘बजट’ का है, हाल का नहीं है। 

वीडियो की शुरुआत में ही रिपोर्टर आठवले से पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया मांगती है।  फिर आठवले बजट की तारीफ में कई बार ‘बजट’ शब्द दोहराते हैं। लेकिन इतनी बार भी नहीं जैसे वायरल वीडियो में दिखाई देता है। 

आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।

इससे ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो पुराना है और एडिटेड है। बता दें कि जनवरी 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली की बीमारी के चलते उनकी जगह पीयूष गोयल को अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया था। तब पीयूष ने अंतरिम बजट पेश किया था। जबकि 2024 का बजट केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो पुराना है और एडिटेड है। वीडियो 2019 का है जब आठवले आम चुनावों से ठीक पहले पेश हुए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। वीडियो एडिटेड भी है।

Title:रामदास आठवले का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया बजट से जोड़ कर वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

DEEPFAKE: राष्ट्रपति जेलेंस्की का बेली डांस वाला वीडियो असली नहीं; जानिए सच

सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कथित तौर पर बेली डांस करते…

4 hours ago

इटली में आई बाढ़ का वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी में बाढ़ के दावे से वायरल…

बाढ़ का यह वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी का नहीं है। यह जुलाई महीने में आई…

1 day ago

भारतीय संसद में पाकिस्तानी समर्थकों वाला बिलावल भुट्टो का एडिटेड व फेक वीडियो वायरल…

बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…

3 days ago

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का 2024 का वीडियो हालिया मामला बता कर वायरल…

6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…

3 days ago

पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…

3 days ago