
दिसंबर की शुरुआत में परिचालन संबंधी समस्याओं के चलते भारत की एयरलाइन इंडिगो को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके बाद कंपनी को यात्रियों की तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने घोषणा की कि सरकार इंडिगो के कुछ मार्गों में कटौती करेगी।
इसी पृष्ठभूमि में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओर यात्रियों के बैगों का ढेर और परेशान लोग दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी ओर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू नाचते हुए नजर आते हैं। दावा किया जा रहा है कि इंडिगो संकट के दौरान मंत्री एक कॉरपोरेट कार्यक्रम में नाच रहे थे।
वीडियो के कॅप्शन में लिखा है की…
लाखों हवाई यात्री एयरपोर्ट पर परेशानी में अफसरों कर्मचारियों के आगे नाच रहे थे, तो दूसरी तरफ Narendra Modi के नागरिक उड्डयन मंत्री Ram Mohan Naidu Kinjarapu मस्ती में कारपोरेट के एक कार्यक्रम में नाचने में व्यस्त थे।
फेसबुक पोस्ट । आर्काइव पोस्ट
अनुसंधान से पता चलता है कि…
कीवर्ड सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो करीब 4 महीने पुराना है।
ईटीवी आंध्र प्रदेश के आधिकारिक एक्स हैंडल ने 29 जुलाई 2025 को यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसका शीर्षक था कि “शादी के रिसेप्शन में राम मोहन नायडू का डांस।”
ईटीवी आंध्र प्रदेश की वीडियो रिपोर्ट में मंत्री राम मोहन नायडू स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं।
रिपोर्ट के विवरण में लिखा है कि वे विजयनगरम जिले के भोगापुरम स्थित एक रिसॉर्ट में अपने चाचा प्रभाकर के बेटे की शादी में शामिल हुए थे, जहाँ संगीत समारोह के दौरान उन्होंने अपने भाइयों के साथ ग्रुप डांस किया था।
इसके अलावा, एबीएन तेलुगु और एचएमटीवी तेलुगु न्यूज़ जैसे स्थानीय चैनलों के साथ-साथ न्यूज़18 तेलुगु और ईटीवी आंध्र प्रदेश जैसे राज्यस्तरीय समाचार चैनलों ने भी जुलाई 2025 में इस वीडियो को प्रसारित किया था।
पीआईबी का खंडन
वायरल वीडियो और किए जा रहे दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीआईबी ने 8 दिसंबर को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर स्पष्ट किया कि यह वीडियो चार महीने पुराना है और इसका मौजूदा इंडिगो संकट से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट है कि, वायरल वीडियो इंडिगो संकट के दौरान का नहीं, बल्कि चार महीने पुराना है। भ्रामक दावे के साथ यह वीडियो शेअर किया जा रहा है।
Title:इंडिगो संकट के दौरान उड्डयन मंत्री के नाचने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Fact Check By: Sagar RawateResult: Misleading


