Political

क्या राजनाथ सिंह बढ़ती महंगाई के लिये भाजपा सरकार को कोस रहे है?

यह वीडियो 2011 का है। उसमें राजनाथ सिंह डॉ. मनमोहन सिंग की काँग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे। 

एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप बीजेपी नेता राजनाथ सिंह को महंगाई पर सरकार को कोसते हुए सुन सकते है। सरकार की गलत इकोनॉमिक पोलिसी, गलत इकोनॉमिक प्लैनिंग और भ्रष्टाचार को वो इसका जिम्मेदार बताते है। 

इस वीडियो को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी ही सरकार की आलोचना कर रहे है। 

इस वीडियो में वे कहते कि “सरकार की गलत इकोनॉमिक पोलिसी, गलत इकोनॉमिक प्लैनिंग और भ्रष्टाचार यह प्रमुख रूप से तीन कारण है जिनकी वजह से महंगाई बढ़ रही है। और इसका समाधान यह सरकार नहीं कर सकती है। महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री से विरोध दर्ज कराया है। पेट्रोल की कीमत जिस तरीके से कल बढ़ाई गयी है। एक वर्ष के अंदर 11 बार पेट्रोल और डीजेल की कीमतें जिस तरह बढ़ी है। जिसकी वजह से उपभोग की वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ जाती है। और उसका खामियाजा मध्यम वर्गीय लोगों को भुगतना पड़ता है।“

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “मंहगाई पर राजनाथ सिंह ने अपनी सरकार को घेरा।” (शब्दश:)

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो भा.ज.पा के आधिकारिक चैनल पर 17 सितंबर 2011 को प्रसारित किया हुआ मिला। आप इसमें वायरल हो रहे वीडियो को 1.39 मिनट से आगे तक देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि राजनाथ सिंह ने यह बयान 16 सितंबर 2011 को दिया था। इसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि इस देश की इकोनॉमी इस सरकार की जो पकड़ होनी चाहिये वह पूरी तरह से समाप्त हो गयी है। यह दिशाहीन हो गयी है।

इसमें आप देख सकते है कि राजनाथ सिंह तत्कालिन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंग की नेतृत्त्ववाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयान दे रहे है।

आगे बढ़ते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया 16 सितंबर 2011 को प्रकाशित द हिंदू के वेबसाइट पर हमने पाया कि राजनाथ सिंह बढ़ते तेल की कीमतों को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे। 

इसमें उन्होंने महंगाई का मुद्दा संसद में उठाने की भी बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की वजह से अमीर और गरीब के बीच असमानता बढ़ गयी है। 

इन सबूतों से हमें यह समझ आया कि वायरल हो रहा वीडियो 11 साल पुराना है। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2011 का है जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और देश के डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। भा.ज.पा तब विरोधी पार्टी थी। 

Title:क्या राजनाथ सिंह बढ़ती महंगाई के लिये भाजपा सरकार को कोस रहे है?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

14 hours ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

1 day ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

1 day ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

1 day ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

2 days ago