Political

अल जवाहर हॉटेल में मांसाहारी खाना खा रहे राहुल गांधी का वीडियो सावन महिने का नहीं है।

राहुल गांधी का यह वीडियो दो महिने पुराना है। वे सावन के महिने में अल जवाहर हॉटेल नहीं गये थे। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें एक रेस्तरां में खाना खाते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि सावन के दूसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी जामा मस्जिद के अल जवाहर मुस्लिम हॉटेल में हलाल मटन, चिकन और बीफ खाते हुये नज़र आये। वीडियो को वायरल कर लोग उनपर तंज कस रहे है कि जनेऊधारी ब्राह्मण होने के बावजूद भी सावन महिने में वे मांसाहारी खाना खा रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के लोग लिख रहे है, “राहुल गांधी पवित्र महीना सावन का दूसरा दिन मंगलवार के दिन जामा मस्जिद के अल जवाहर मुस्लिम होटल में हलाल मटन चिकन बीफ आदि खाने पहुँचा। दत्तात्रेय, ब्राह्मण, जनेऊधारी, खानपुत्र।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 22 अप्रैल को राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कुणाल विजयकर नामक एक शख्स के साथ इंटरव्यू के दौरान वे दिल्ली में अलग- अलग जगह खाना खा रहे है। आप को बता दें कि कुणाल विजयकर एक फूड जर्नलिस्ट है। वे लोगों के साथ ऐसे ही खाने के वीडियो बनाते है। इस वीडियो में आप वायरल हो रहा क्लिप को 11:24 मिनट से आगे तक देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

हमें यही वीडियो कुणाल विजयकर के चैनल खाने में क्या है नामक चैनल पर 23 अप्रैल को प्रसारित किया हुआ मिला। 

आपको बता दें कि यह वीडियो इस साल अप्रैल में अपलोड किया हुआ है और सावन का महिना 4 जुलाई से शुरू हुआ है। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो पुराना है। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं दो महिने पुराना है। राहुल गांधी ने सावन में अल- जवाहर रेस्तरां में खाना नहीं खाया। 

Title:अल जवाहर हॉटेल में मांसाहारी खाना खा रहे राहुल गांधी का वीडियो सावन महिने का नहीं है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago