यह वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता में हुई वन चैंपियनशिप के मैच का है। यह हाल ही में दुबई में हुई मैच का वीडियो नहीं है।
19 नवंबर को दुबई में हुये मिक्सड मार्शल आर्ट में विश्व चैंपियन बनी भारत की पूजा तोमर। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन्हें बधाई दे रहे है। इस बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें उन्हें रेफ्री द्वारा मैच की विजेता घोषित किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में दुबई में हुई जीत का है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूजा तोमर को बधाई देते हुये यूज़र ने लिखा है,“भारत की बेटी पूजा तोमर के “मिक्सड मार्शल आर्ट में विश्व चैंपियन बनने” पर उनको, उनके पुरे परिवार को और सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई। मेरी बेटी मेरी शान।“ (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। इसमें दिखाया गया दृश्य हमें वन चैंपियनशिप के आधिकारिक चैनल पर 21 जनवरी 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इंडोनेशिया के जकार्ता में स्थित इस्तोरा स्टेडियम पूजा तोमर ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी प्रिस्किला हरटाटी लुम्बन गॉल के खिलाफ खेला और उससे जीतकर तोमर ने वैश्विक मंच पर पहली जीत हासिल की थी। और यह वीडियो उसी मैच का है। इसमें आप वायरल वीडियो को 19.30 मिनट से लेकर आगे तक देख सकते है।
इससे हम समझ गये कि यह वीडियो अभी का नहीं बल्की वर्ष 2019 का है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें 22 नवंबर को एक यूज़र द्वारा उसके यूट्यूब चैनल पर हाल ही में दुबई में हुई चैंपियनशिप का वीडियो शेयर किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि विश्व चैंपियन पूजा तोमर और बी गुयेन के बीच हुई लड़ाई का पूरा वीडियो।
21 नवंबर को जागरण के वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी में बताया गया है कि 19 नवंबर को दुबई में हुई मैट्रिक्स फाइट नाइट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना की पूजा तोमर ने अमेरिका की खिलाड़ी बी गुएन को हराकर गोल्ड बेल्ट जीता है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किये गये दावे में पूरा बात नहीं बतायी गयी है। यह वीडियो हाल ही में दुबई में पूजा तोमर की हुई जीत का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2019 का है।
Title:क्या यह वीडियो हाल ही में पूजा तोमर की हुई जीत का है? जानिये सच…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…