यह वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम का है। लॉकडाउन के दौरान सामुहिक नमाज़ पढ़ रहे लोगों को गिरफ्तार किया था।
एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप सेना की वर्दीवाले जवानों को कुछ लोगों को डंड़े से पीटते हुये देख सकते है। इसके साथ कहा जा रहा है कि राजस्थान के अजमेर में कुछ मुस्लिम लोग पाकिस्तान के लिये जासूसी करते हुये पकड़े गये और सेना ने उन्हें डंड़ें से पीटा।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “अजमेर से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले मोहम्मद यूनुस, अहमद मौलाना, और सद्दाम को सेना ने ढङे मारे।”
Read Also: क्या 1917 में एक रुपये की कीमत 13 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी? जी नहीं, जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो वन इंडिया हिंदी के यूट्यूब चैनल पर दो साल पहले प्रसारित मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा था। उसी बीच सभी धर्मस्थलों को बंद किया गया था।
17 अप्रैल 2020 को कुछ लोग मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में उंकाला रोड पर स्थित एक मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ रहे थे। तभी पुलिस को इस बात की भनक लगी और उन्होंने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस वीडियो में दिखायी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची नमाज़ पढ़ रहे कुछ लोग वहाँ से भाग निकले और बचे हुये लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आप वीडियो में देख सकते है कि पुलिस लोगों को डंड़े से पीट कर उनकी गाड़ी में बैठा रही है। इसमें यह भी बताया गया है कि पुलिस ने इनके खिलाफ मामली दर्ज किया था और छह लोगों को जेल में डाल दिया गया था।
Read Also: क्या यूपी चुनाव में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गलती से कांग्रेस के लिये वोट मांगा?
एन.डी.टी.वी इंडिया के मुताबिक रतलाम के सुदामा परिसर के मस्जिद में नमाज़ पढ़ी जा रही थी। जो लोग गिरफ्तार हुये उनके खिलाफ आई.पी.सी की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Read Also: तीन साल पुराना वीडियो शिमोगा में बजरंग दल के शक्ती प्रदर्शन का बोलकर वायरल; जानिए सच
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2020 में लगे लॉकडाउन के समय का है। यह घटना मध्य प्रदेश के रतलाम की है, ना कि राजस्थान की।
Title:क्या पाकिस्तान के लिये जासूसी कर रहे लोगों को अजमेर में सेना ने पीटा? पढ़िए सच
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…